Ananya Panday Video: मासी ड्यूटी करती दिखीं अनन्या पांडे, बहन के बेटे रिवर के साथ दिल जीत लेगा ये क्यूट मूमेंट

Published on: 21 May 2025 | Author: Babli Rautela
Ananya Panday Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने भतीजे रिवर के साथ क्यूट मोमेंट्स बिता रही हैं. हाल ही में, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे रिवर को सिप्पी कप से जूस पिलाने की कोशिश कर रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस का दिल जीत रहा है.
वीडियो में अनन्या रिवर को जूस पिलाने की कोशिश करती दिख रही हैं. लेकिन नन्हा रिवर सिप्पी कप के निप्पल को चबाने लगता है, जिससे यह पल और भी मजेदार हो जाता है. अनन्या उसकी शरारत पर हंसते हुए अपनी मासी ड्यूटी निभाती रहती हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'मासी और रिवर.' रिवर उनकी चचेरी बहन अलाना पांडे और इवोर मैक्रे का बेटा है.
अनन्या पांडे के वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
अनन्या ने रिवर की जूस पीते हुए एक तस्वीर भी शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, 'क्या मैं उसे काट सकता हूं?' इसके साथ उन्होंने रोने वाले इमोजी की झड़ी लगा दी. फैंस ने इस पल को खूब पसंद किया. कमेंट्स में लाल दिल और दिल वाली आंखों वाले इमोजी की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा, 'या प्यारी मासी,' तो दूसरे ने कहा, 'रिवर और अनन्या में कौन ज्यादा क्यूट है, तय नहीं कर पा रहा.'
फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया में शामिल हुई अनन्या
अनन्या हाल ही में फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2025 की सूची में ईशान खट्टर के साथ शामिल हुईं. उनकी हालिया फिल्म केसरी चैप्टर 2 को दर्शकों और समीक्षकों से खूब तारीफ मिली. इस कोर्ट रूम ड्रामा में अक्षय कुमार और आर माधवन भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे.
अनन्या अब रोमांटिक ड्रामा चांद मेरा दिल में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ लक्ष्य होंगे. इस फिल्म से उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं. अनन्या का यह नया प्रोजेक्ट उनके करियर का एक और अहम पड़ाव होने वाला है.