Cannes 2025: कान्स 2025 में अपने दूसरे लुक में बोल्ड हुई जाह्नवी कपूर, बैकलेस गाउन में यूं ढाया कहर, देखें तस्वीरें

Published on: 21 May 2025 | Author: Antima Pal
Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जाह्नवी कपूर ने अपने दूसरे लुक से रेड कार्पेट पर सनसनी मचा दी. अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किए गए उनके बोल्ड बैकलेस गाउन ने फैंस और फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया. इस शानदार लुक में जाह्नवी ने स्टाइल और आत्मविश्वास का बेजोड़ कॉम्बिनेशन दिखाया जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया.
कान्स 2025 में अपने दूसरे लुक में बोल्ड हुई जाह्नवी कपूर
जाह्नवी का यह लुक एक लंबे गाउन का था, जिसमें ऊपरी हिस्सा गोल्डन कोर्सेट-स्टाइल ब्लाउज़ था, जो उनकी फिगर को खूबसूरती से उभार रहा था. गाउन का निचला हिस्सा पेस्टल मिंट ग्रीन रंग की फ्लोई स्कर्ट था, जिसके किनारों पर बारीक और आकर्षक सजावट ने इसे और भी खास बनाया. इस ड्रेस में पारंपरिक और आधुनिक फैशन का शानदार संगम दिखा, जो जाह्नवी की पर्सनैलिटी को पूरी तरह से निखार रहा था.
जाह्नवी ने अपने इस लुक को मिनिमल ज्वैलरी और सॉफ्ट मेकअप के साथ पूरा किया. उनके खुले बाल और नेचुरल ग्लो ने इस लुक को और भी आकर्षक बनाया. रेड कार्पेट पर उनकी मौजूदगी ने न केवल भारतीय फैशन को ग्लोबल मंच पर चमकाया, बल्कि फैंस को उनकी स्टाइल सेंस की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें 'फैशन क्वीन' बता रहे हैं.
'होमबाउंड' के प्रीमियर के बाद इस लुक में नजर आईं एक्ट्रेस
यह जाह्नवी की कान्स में दूसरी उपस्थिति थी, जहां वह अपनी फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर के बाद इस लुक में नजर आईं. होमबाउंड में उनके साथ ईशान खट्टर और विशाल जेठवा हैं और फिल्म को 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में सराहा गया है. जाह्नवी का यह लुक न केवल उनकी फैशन समझ को दर्शाता है, बल्कि भारतीय डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की क्रिएटिविटी को भी मंच पर दिखा रहा है.
जाह्नवी कपूर के लुक पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
फैंस ने उनके इस लुक को 'बोल्ड और ब्यूटीफुल' करार दिया है. एक यूजर ने लिखा, "जाह्नवी ने कान्स में भारत का नाम रौशन कर दिया!" जाह्नवी का यह अंदाज निश्चित रूप से लंबे समय तक चर्चा में रहेगा. उनके इस स्टनिंग अवतार ने साबित कर दिया कि वह न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी एक बड़ा नाम हैं.