IPL 2025: मुंबई के खिलाफ कुलदीप यादव ने किया गजब का कारनामा, हरभजन सिंह को छोड़ दिया पीछे

Published on: 21 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, Kuldeep Yadav: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 21 मई 2025 को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया. इसी के साथ स्टार स्पिनर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
कुलदीप पिछले कुछ मैचों में विकेट हासिल नहीं कर पा रहे थे और उनकी गेंदबाजी में धार नहीं दिख रही थी. हालांकि, मुंबई के खिलाफ इस खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की और उन्होंने रयान रिकल्टन को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ आईपीएल में कुलदीप ने अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है.
कुलदीप यादव ने पूरे किए 100 विकेट
इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. यह उपलब्धि उन्होंने अपने 97वें आईपीएल मैच में हासिल की. इसके साथ ही कुलदीप, स्पिनरों में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 100 विकेट लेने के लिए 100 मैच खेले थे.
He is Kuldeep Yadav and we love him ♾️ pic.twitter.com/emeVBa3IHE
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 21, 2025
सबसे कम मैचों में 100 विकेट
आईपीएल में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिनरों की लिस्ट में अमित मिश्रा, राशिद खान और वरुण चक्रवर्ती 83 मैचों के साथ टॉप पर हैं. उनके बाद युजवेंद्र चहल (84 मैच) और सुनील नरेन (86 मैच) का नाम आता है. कुलदीप यादव ने 97 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया, और हरभजन सिंह को पछाड़कर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई. कुलदीप की यह उपलब्धि उनकी मेहनत और लगन को दर्शाती है.
कुलदीप का शानदार सफर
कुलदीप यादव का आईपीएल करियर शानदार रहा है. उन्होंने 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी, लेकिन 2022 में दिल्ली कैपिटल्स में आने के बाद उनका प्रदर्शन और निखर गया. 2022 सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कुलदीप ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास में जबरदस्त इजाफा हुआ.