हाथों में विशाल तलवार, पारंपरिक आभूषण... बर्थडे के मौके पर मोहनलाल ने शेयर किया फिल्म 'वृषभ' का फर्स्ट लुक

Published on: 21 May 2025 | Author: Antima Pal
Mohanlal Birthday: मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने अपने 65वें जन्मदिन पर फैंस को शानदार सरप्राइज दिया. उन्होंने अपनी अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म वृषभ: द वॉरियर्स अराइज का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. यह फिल्म 16 अक्टूबर 2025 को मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. मोहनलाल का यह दमदार लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और फैंस उत्साह से भरे हुए हैं.
बर्थडे के मौके पर मोहनलाल ने शेयर किया फिल्म 'वृषभ' का फर्स्ट लुक
फर्स्ट लुक पोस्टर में मोहनलाल एक शक्तिशाली योद्धा राजा के रूप में नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में विशाल तलवार और शरीर पर पारंपरिक आभूषण उनके किरदार की भव्यता को दर्शाते हैं. गोल्डन-ब्राउन रंग की पृष्ठभूमि और उनका गंभीर भाव इस पोस्टर को और आकर्षक बनाता है. मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन का तोहफा! वृषभ का फर्स्ट लुक आप सभी के लिए.' फैंस ने तुरंत उनकी तारीफ शुरू कर दी और पोस्टर वायरल हो गया.
This one is special — dedicating it to all my fans.
— Mohanlal (@Mohanlal) May 21, 2025
The wait ends. The storm awakens.
With pride and power, I unveil the first look of VRUSSHABHA – a tale that will ignite your soul
and echo through time.
Unveiling this on my birthday makes it all the more meaningful - your love… pic.twitter.com/vBl1atqY3Z
वृषभ एक पीरियड ड्रामा है, जिसका निर्देशन नंद किशोर कर रहे हैं. फिल्म में रोशन मक्कल, जाह्नवी कपूर और जाहिद रमीज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह एक योद्धा की कहानी है, जो अपने साम्राज्य और सम्मान के लिए लड़ता है. फिल्म का निर्माण कॉननेक्ट मीडिया, एवीएस स्टूडियोज और फर्स्ट स्टेप प्रोडक्शंस ने किया है. इसका भव्य स्केल और दमदार कहानी इसे दर्शकों के लिए खास बनाती है.
फैंस ने यूं किया रिएक्ट
मोहनलाल के जन्मदिन पर फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं. एक फैन ने लिखा, “मोहनलाल सर, आपका योद्धा लुक कमाल है! वृषभ ब्लॉकबस्टर होगी.” फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोहनलाल की एक्टिंग और उनके किरदार की गहराई हमेशा से उनकी ताकत रही है, और वृषभ में भी वे कुछ नया पेश करने को तैयार हैं. यह फिल्म न केवल मोहनलाल के फैंस के लिए बल्कि भारतीय सिनेमा के दर्शकों के लिए भी एक बड़ा तोहफा होगी. 'वृषभ' का यह फर्स्ट लुक 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक होने का संकेत देता है.