भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, 150 की गति से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल

Published on: 21 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Jofra Archer: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ जून 2025 में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. आर्चर की चोट ने इंग्लैंड की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जोफ्रा आर्चर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा. 21 मई 2025 को बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर को आईपीएल 2025 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपने दाएं अंगूठे में चोट लग गई. इस चोट के चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बताया कि आर्चर की चोट का अगले दो हफ्तों में आकलन किया जाएगा, ताकि उनकी वापसी की तारीख तय की जा सके.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर संकट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जून 2025 से शुरू होनी है. यह सीरीज 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. लेकिन जोफ्रा आर्चर की चोट ने इंग्लैंड की तैयारियों पर बड़ा असर डाला है. आर्चर 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी अनुपस्थिति में इंग्लैंड की गेंदबाजी कमजोर हो सकती है, खासकर भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ, जो तेज गति को अच्छे से खेलते हैं.
आर्चर का चोटों से पुराना नाता
जोफ्रा आर्चर का चोटों से लंबा इतिहास रहा है. 2021 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद से वह कोहनी और पीठ की चोटों से जूझ रहे हैं. इस बार अंगूठे की चोट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ईसीबी ने बताया कि आर्चर को इंग्लैंड लायंस के लिए 30 मई से भारत ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलना था, जो उनका चार साल बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी का मौका होता. लेकिन अब उनकी यह वापसी भी टल सकती है.