Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश, झुलसती गर्मी से मिली राहत

Published on: 21 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (21 मई) को मौसम ने अचानक करवट ली. ऐसे में दिनभर भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया, मगर, रात होते ही धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने माहौल बदल दिया. वहीं, दिल्ली और दिल्ली से सटे कई इलाकों में भारी बारिश भी दर्ज की गई है. जिससे राष्ट्रीय राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में रात करीब 8 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ तूफान आया और उसके बाद बारिश और गरज के साथ बारिश हुई. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं क्षेत्र के निवासियों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत भी मिली. तूफान और बारिश से पहले, बुधवार को दिन में दिल्ली में तापमान 50.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे गर्मी बरकरार रही और आर्द्रता भी अधिक रही.
#WATCH | Delhi-NCR experiences weather change. Visuals from Noida Sector 10 in Uttar Pradesh as it experiences dust storm. pic.twitter.com/gsqXxyFGhq
— ANI (@ANI) May 21, 2025
जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक था, जबकि दिन में आर्द्रता 64 से 34 प्रतिशत के बीच रही. ताप सूचकांक, जिसे प्रत्यक्ष या "महसूस होने वाला" तापमान भी कहा जाता है, यह मापता है कि वास्तविक वायु तापमान में सापेक्ष आर्द्रता को शामिल करने पर वास्तव में कितनी गर्मी महसूस होती है.
#WATCH | Gusty winds and heavy rainfall hit Delhi, as it experiences a change in weather.
— ANI (@ANI) May 21, 2025
Visuals from T3 of Indira Gandhi International Airport. pic.twitter.com/eOlVDelNZr
दिल्ली में गर्मी ने लोगों की छिनी रातों की नींद
वहीं, दिल्ली में मंगलवार को रातों की नींद बढ़े तापमान ने उड़ा दी. जहां राजधानी में इस सीजन का न्यूनतम तापमान देर रात को दर्ज किया गया. इस सीजन में ये सबसे ज्यादा तापमान था. ये हाल तब है जब दिल्ली में पिछले दिनों बारिश भी हुई है.
ऐसे में दिल्ली-NCR में मौसम में अचानक बदलाव के चलते नोएडा सेक्टर 10 से धूल भरी आंधी देखने को मिली. जबकि, राजधानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश दर्ज की गई.