India Daily Impact: इंडिया डेली की खबर का असर, नोएडा के मानव रचना स्कूल पर छात्रा को प्रताड़ित करने के मामले में बड़ा एक्शन

Published on: 21 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
इंडिया डेली की मुहीम के बाद नोएडा के जाने-माने प्राइवेट स्कूल 'मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल' के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. बता दें कि स्कूल पर एक बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. India Daily को मिली जानकारी के अनुसार एक बच्ची दो दिनों से स्कूल नहीं गई थी न ही उसे इस बात की जानकारी थी की उसे कोई प्रोजेक्ट मिला है, इस बात पर टीचर ने सबके सामने उस बच्ची की मां को लेकर टिप्पणी करी और खड़ी-खोटी सुनाई. यहां तक टीचर ने बच्ची की मां को थप्पड़ मारने की बात कही.
इंडिया डेली की खबर का असर
इंडिया डेली ने इस खबर को अपने चैनल पर प्रमुखता से चलाया और अब स्थानीय पुलिस ने इस खबर के आधार पर स्कूल के खिलाफ एक्शन लिया है. देर शाम पुलिस स्कूल पहुंची और स्कूल के स्टाफ से पूछताछ की.
#WATCH: स्कूल है या 'यातना' का केंद्र
— India Daily24x7 (@IndiaDaily_24X7) May 21, 2025
क्या स्कूल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा होगा ?#Noida #NoidaSchool #childs #Students #BSA #school #IndiaDaily@Raghunandan_07 @pal_sehgal93 @Shivamduttmehta @Imsonikasingh @Ashish_sinhaa @Rajnees52305809@basicshiksha_up @Santoshp_ndls… pic.twitter.com/VYBHBpTiOl
क्या बोली पुलिस
स्कूल स्टाफ से पूछताछ के बाद पुलिस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पास इस बाबत कोई एफआईआर उनके पास नहीं आई है लेकिन इंटेलिजेंस की तरफ से उन्हें यह इनपुट मिला था कि मानव रचना में कक्षा 2 में पढ़ने वाली बच्ची के साथ हुई है जिसके बाद उन्होंने खुद अपनी ओर से जांच शुरू की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कल जब स्कूल खुलेगा तो वह एक बार फिर से मामले की जांच के लिए स्कूल आएंगे और प्रिसिंपल से बातचीत करेंगे.