बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को बेरहमी से पीटा, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Published on: 21 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां छोटी बच्ची के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ दबंगों ने उसके पिता को लात-घूंसीं और ईंट से बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो सामने होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
क्या था पूरा मामला
सिकंदराबाद तहसील की सीओ पूर्णिमा सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को एक व्यक्ति ने थाना चोला में एक तहरीर दी थी जिसमें उसने अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी और उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया था.
बुलंदशहर में गुट बनाकर आए दबंगों ने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पिता को ईंट और लाठी से बर्बरतापूर्वक पीटा जिसका वीडियो भी वायरल...@bulandshahrpol कब लेगी एक्शन? pic.twitter.com/TeLLY9sPnf
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) May 21, 2025
उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना चोला पर अभियोग पंजीकृत कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सीओ ने कहा कि इस संबंध में एक वीडियो भी संज्ञान में आया है जिस पर तदानुसार कार्यवाही की जा रही है.
एक व्यक्ति ने थाना चोला पर तहरीर दी, जिसमे उसकी पुत्री के साथ छेडखानी तथा उसके साथ मारपीट का उल्लेख था। इस सम्बन्ध में थाना चोला पर अभियोग पंजीकृत कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक वीडियो भी संज्ञान में आया है जिस पर तदानुसार कार्यवाही की जा रही है। #CO_SKD की बाइट। pic.twitter.com/G1EPoFjMWN
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) May 21, 2025
लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ
तमाम प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. आलम ये है कि जो मामले हाइलाइट हो जात हैं उन पर पुलिस एक्शन ले लेती है जबकि कई मामले ऐसे हैं जिन पर कोई एक्शन नहीं होता और अपराधी बेखौफ क्राइम की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं.