साउथ एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटो हुई वायरल, उड़ी डेटिंग अफवाहें, तस्वीरें देख शर्म से लाल हो जाएंगे आप!

Published on: 13 Apr 2025 | Author: Babli Rautela
Anupama Parameswaran: मलयालम सिनेमा की चमकती एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी और एक्टर ध्रुव विक्रम की एक प्राइवेट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस तस्वीर में दोनों को किस करते हुए देखा गया, जिसके बाद फैंस और नेटिजन्स के बीच यह सवाल उठने लगा कि क्या अनुपमा और ध्रुव वाकई डेट कर रहे हैं?
हाल ही में एक तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, जिसमें अनुपमा परमेश्वरन और ध्रुव विक्रम रात के आसमान तले एक किस साझा करते नजर आए. यह तस्वीर तब सामने आई, जब कुछ नेटिजन्स ने म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify पर दोनों के बीच एक साझा प्लेलिस्ट देखी. इस प्लेलिस्ट में एड शीरन, रयान गोसलिंग, जस्टिन हर्विट्ज़ जैसे कलाकारों के गाने शामिल थे. लेकिन फैंस का ध्यान गानों से ज्यादा प्लेलिस्ट की कवर तस्वीर पर गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
क्या है तस्वीर के पीछे की सच्चाई?
तस्वीर के वायरल होने के बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं. कुछ नेटिजन्स का मानना है कि यह अनुपमा और ध्रुव की आगामी फिल्म बाइसन के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है, जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे. वहीं, कुछ फैंस ने इस जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि वे वाकई एक खूबसूरत जोड़ा लगते हैं. हालांकि, अनुपमा और ध्रुव ने इस तस्वीर और डेटिंग की अफवाहों पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. उनकी चुप्पी ने रहस्य को और गहरा कर दिया है.

बाइसन और दोनों सितारों का करियर
ध्रुव विक्रम, जो सुपरस्टार चियान विक्रम के बेटे हैं, अपनी आगामी फिल्म बाइसन को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को मारी सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसका निर्माण पा रंजीत ने किया है. बाइसन में अनुपमा और ध्रुव के अलावा राजिशा विजयन, लाल, अमीर, पसुपति और अनुराग अरोड़ा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे. यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव लेकर आने वाली है.
वहीं, अनुपमा परमेश्वरन ने 2015 में मलयालम फिल्म प्रेमम से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने कोडी, वुन्नाधि ओकाते जिंदगी, कार्तिकेय 2 और 2024 में रिलीज हुई टिल्लू स्क्वायर जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. मलयालम और तमिल सिनेमा में उनकी मजबूत मौजूदगी उन्हें दक्षिण भारतीय सिनेमा की पसंदीदा एक्ट्रेस बनाती है.