पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने दिखाया अपना असली रंग, भारतीयों को देश छोड़ने की दी डेडलाइन; 30 अप्रैल है आखिरी तारीख

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Ritu Sharma
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया है. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक के बाद एक अहम फैसला सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान सरकार ने अपने देश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को 30 अप्रैल 2025 तक भारत लौटने का आदेश दिया है.
भारतीयों को 48 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने का अल्टीमेटम
बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस अनाउंसमेंट में कहा गया, ''जो भारतीय नागरिक वैध अनुमति के साथ पाकिस्तान में प्रवेश कर चुके हैं, वे उसी रास्ते से वापस लौट सकते हैं लेकिन 30 अप्रैल के बाद नहीं.'' साथ ही पाकिस्तान ने सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत जारी किए गए सभी भारतीय वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं. SVES के तहत रह रहे भारतीय नागरिकों को 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
डिप्लोमैटिक रिश्तों में गिरावट की आशंका
वहीं पाक उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने भारत की प्रतिक्रिया को 'अपरिपक्व' और 'जल्दबाजी में लिया गया कदम' बताया. कूटनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों की हालिया प्रतिक्रियाएं रिश्तों को 2019 के पुलवामा-बालाकोट जैसे संकट की ओर ले जा सकती हैं.
भारत का जवाब - सीमा चौकियां बंद, वीजा रद्द
इसके अलावा, भारत सरकार ने भी बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS (कैबिनेट सुरक्षा समिति) की बैठक में आतंकवादी हमले पर जवाबी रणनीति बनाई. अटारी बॉर्डर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पाकिस्तान को दी गई SVES वीजा छूट योजना भी रद्द कर दी गई है.