Delhi Bandh On April 25: पहलगाम हमले के विरोध में आज व्यापारियों ने किया दिल्ली बंद, बाजारों में लटका ताला

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Ritu Sharma
Delhi Bandh On April 25: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली के व्यापारी वर्ग ने बड़ा कदम उठाया है. अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) के आह्वान पर राष्ट्रीय राजधानी के तमाम प्रमुख बाजार आज पूरी तरह बंद रहेंगे. इस बंद का मकसद हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देना और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाना है.
व्यापारिक समुदाय में गुस्सा और शोक
वहीं CAIT ने बयान में कहा, ''पहलगाम में हुए इस बर्बर आतंकी हमले ने देशभर के व्यापारियों को झकझोर कर रख दिया है. निर्दोष नागरिकों की मौत ने व्यापारी समाज को गहरे शोक और आक्रोश में डाल दिया है.'' इसी भावना के तहत 25 अप्रैल को दिल्ली के बाजार पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है. व्यापारी संगठन ने सभी व्यापारियों से स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने और शांति से बंद का पालन करने की अपील की है.
#WATCH | Delhi: Markets in Chandni Chowk are shut as traders call for a 'Bandh' to protest against #PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/7JMWXZkuMb
— ANI (@ANI) April 25, 2025

प्रशासन से की कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
बताते चले कि CAIT ने दिल्ली पुलिस और प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि वे बंद के दौरान राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखें और सभी बाजारों में शांति सुनिश्चित करें.
केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, लिया सख्त रुख
इसके अलावा, पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार भी पूरी तरह सतर्क है. इस मुद्दे पर चर्चा के लिए दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, '''रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CCS बैठक में सरकार के फैसलों की जानकारी दी और बताया कि आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी. सरकार इस हमले को बेहद गंभीर मानती है और आने वाले समय में और सख्त कदम उठाए जाएंगे.''