इंस्टाग्राम पर शादीशुदा महिला से हुआ प्यार, छोरी-छिपे मिलने गांव पहुंचा युवक तो गई जान

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Princy Sharma
Siddharth Nagar Murder Case: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक मर्डर केस का मामला सामने आया है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद युवक अपने साथी के साथ एक शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचा था. तभी आरोपियों ने दोनों को मिलते हुए देखा और युवक पर लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. मौत होने के बाद मृतक का साथी वहां से फरार हो गया.
मृतक का नाम सलाहुद्दीन बताया जा रहा है. सिद्धार्थनगर पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के अनुसार, कांड में शामिल दो आरोपी को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया है और तीन अन्य की तलाश जारी है.
इंस्टाग्राम पर हुई शादीशुदा महिला से दोस्ती
सलाहुद्दीन की शादीशुदा महिला से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. धीरे-धीरे बात आगे बढ़ी तो फोन पर बात शुरू हुई. इसके बाद चोरी-छिपे वह मिलने लगे. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. मृतक के परिवार को इतना ही पता था कि सलाहुद्दीन गांव के एक युवक शमीम की बाइक पर बैठकर शाम के वक्त कहीं गए थे. बाद में, शव मिलने के बाद उन्होंने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया.
दो आरोपी गिरफ्तार
हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शमीम को पकडकर सवाल-जवाब जिसके बाद मामला का खुलासा हुआ. आरोपियों की पहचान धीरज व सन्नी के रूप में हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया है. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. मामले में सीओ मयंक द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अप्रैल की सुबह जोगिया थाना क्षेत्र में एक शव मिला था. इस मामले में परिवार की बयान के आधार में मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद अनावरण के लिए टीमों का गठन किया. इसके बाद 24 अप्रैल को दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया.