IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को वीरेंद्र सहवाग ने दी चेतावनी, इस गलती की वजह से करियर खत्म होने तक का किया दावा

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: 14 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू कर सुर्खियां बटोरने वाले युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कड़ा संदेश दिया है. सहवाग ने वैभव को सलाह दी कि वे अपनी शुरुआती सफलता के बावजूद जमीन से जुड़े रहें, वरना उनका करियर समय से पहले खत्म हो सकता है.
बता दें कि इस युवा खिलाड़ी ने राजस्थान के लिए डेब्यू करते ही अपना प्रतिभा का प्रमाण दिया था. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया था लेकिन उन्हें देखते हुए सहवाग ने बड़ी चेतावनी दी है.
आईपीएल में वैभव का शानदार डेब्यू
वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. इस प्रदर्शन ने उन्हें रातोंरात चर्चा में ला दिया. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अगले मैच में वे केवल 12 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए.
वीरेंद्र सहवाग ने वैभव सूर्यवंशी को दी सलाह
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान वैभव को सलाह दी कि वे अपनी उपलब्धियों पर इतराने से बचें. सहवाग ने कहा, "मैंने कई ऐसे खिलाड़ी देखे हैं, जो शुरुआत में एक-दो मैचों में अच्छा खेलते हैं और फिर सोचने लगते हैं कि वे बड़े स्टार बन गए हैं. इसके बाद उनका प्रदर्शन गिर जाता है और वे गायब हो जाते हैं."
विराट कोहली से प्रेरणा लेने की सलाह
सहवाग ने वैभव को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली को रोल मॉडल बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "विराट कोहली ने 19 साल की उम्र में आईपीएल शुरू किया था और अब तक 18 सीजन खेल चुके हैं. वैभव को भी ऐसा ही लक्ष्य रखना चाहिए कि वे 20 साल तक आईपीएल में खेलें."
सहवाग ने चेतावनी दी कि अगर वैभव अपनी इस शुरुआती सफलता से संतुष्ट होकर सोचने लगे कि वे अब करोड़पति बन गए हैं, तो शायद अगले सीजन में उन्हें कोई नहीं देखेगा.