Pahalgam Terror Attack: एक लाइक ने कैसे बड़ा दी आयशा खान की मुश्किलें? लोग क्यों कर रहे हैं कार्रवाई की मांग

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Babli Rautela
Pahalgam Terror Attack: 'बिग बॉस 17' फेम और एक्ट्रेस आयशा खान एक बड़े विवाद में फंस गई हैं. सोशल मीडिया पर आयशा ने एक ऐसे पोस्ट को 'लाइक' कर दिया, जिसमें कश्मीर में भारतीयों का स्वागत न करने और 'कश्मीर को आजाद' करने की बात कही गई थी. इसके बाद से नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है और कई लोग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कश्मीरी लेखक जलीस हैदर ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था कि कश्मीर भारत का 'आध्यात्मिक पड़ाव' या 'इंस्टाग्राम योग्य स्वर्ग' नहीं है, बल्कि 'दुनिया का सबसे घनी सैन्यीकृत क्षेत्र' है. पोस्ट में यह भी कहा गया कि कश्मीर पर 'कब्जा' किया गया है और जब तक कश्मीर आजाद नहीं होता, भारतीय पर्यटकों का स्वागत नहीं किया जाएगा. आयशा खान के इस पोस्ट को 'लाइक' करने के बाद लोगों ने इसे देशविरोधी कदम बताया और उन पर जमकर निशाना साधा.
नेटिजन्स ने आयशा खान पर साधा निशाना
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने आयशा को आड़े हाथों लिया. कुछ ने लिखा, 'यह लोग कभी अपने धर्म से ऊपर देश को नहीं रखेंगे,' जबकि कुछ ने रवि दुबे से आयशा को उनके टीवी शो 'दिल को रफू कर लेई' से हटाने की मांग की.

कुछ यूजर्स ने तो आयशा के खिलाफ मुंबई पुलिस को भी टैग करते हुए कानूनी कार्रवाई की अपील की है. हालांकि, आयशा खान ने अब तक इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
@MumbaiPolice why is this indian citizen liking a post where India is criticised, is she not an Indian?@NIA_India @CMOMaharashtra @mieknathshinde
— Ablaze Crevïtî (@Ablaze_creviti) April 27, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भावनाएं भड़कीं
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भी चरम पर है. इस दर्दनाक घटना के बीच आयशा खान का इस तरह की पोस्ट को सपोर्ट करना लोगों को नागवार गुजरा और इसी कारण मामला तूल पकड़ता जा रहा है.