SLW Vs INDW: भारतीय महिला टीम ने ट्राई सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को हराया, 9 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
SLW Vs INDW: कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में ट्राई सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से प्रतिका रावल, हरलीन देओल और स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने बड़ी ही आसानी से 29.4 ओवर में हासिल कर लिया. श्रीलंका की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 38.1 ओवर में सिमट गई. बारिश की वजह से यह मैच 39-39 ओवर का रखा गया था.
श्रीलंकी की ओर से हसिनी परेरा ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 46 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कविशा दिलहारी ने 25 और अनुष्का संजीवनी ने 22 रनों की पारी खेली.
INDIA WOMEN WON BY 9 WICKETS AGAINST SL. #INDWvsSLW pic.twitter.com/Lo7dBASBXg
— VIKAS (@VikasYadav69014) April 27, 2025
भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. प्रतिका रावल ने 62 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली. वहीं, स्मृति मंधाना ने 46 गेंदों पर 43 रन बनाए. जबकि, हलरीन देओल ने 71 गेंदों पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली.
पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की महिला टीम 38.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई है. भारत की ओर से स्नेह राणा ने 8 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, दीप्ती शर्मा और नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2-2 विकेट लिए. जबकि, अरुणधति रेड्डी ने 1 विकेट लिया. वहीं, श्रीलंका की ओर से उनकी कप्तान Chamari Athapaththu ने एक विकेट लिया.
भारत ने इस ट्राई सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की. पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया बढ़त बना ली है. अब भारत का अगला मुकाबला 29 अप्रैल को साउथ अफ्रीका से होगा. इस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा.