'माफी अभी भी बाकी है...', अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को देख शशि थरूर ने की तारीफ, वीडियो में देखें क्या कहा?

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Shashi Tharoor Praise On Kesari 2: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी और अभिनय को दर्शक अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. अब तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी फिल्म पर अपना फैसला सुनाया है. यहां जानें राजनेता ने इस फिल्म के बारे में क्या कहा जिसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं.
'केसरी 2' के बारे में शशि थरूर ने क्या कहा?
शशि थरूर ने फिल्म 'केसरी 2' के बारे में बात करते हुए कहा कि 'इस फिल्म में प्रतिरोध की भावना को शानदार तरीके से दिखाया गया है, खास तौर पर ब्रिटिश कोर्ट सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए. यह दुखद है कि जलियांवाला बाग की घटना के बाद हमें आजादी के लिए 28 साल इंतजार करना पड़ा. इस फिल्म के जरिए संदेश शानदार तरीके से दिया गया है.
कहानियां बहुत सुनी होगी आपने पर यह एक तूफान है। सी. शंकरण नायर की इस कहानी ने मुझे झकझोर दिया क्यूंकि हम नहीं जानते थे कि जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद किसी एक व्यक्ति ने पूरे ब्रिटिश अंपायर को अदालत में घसीट कर घुटनों पर ला दिया था।
केसरी चैप्टर 2 फिल्म मैं सिर्फ़ एक कलाकार की… pic.twitter.com/qkW4atvmuH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 18, 2025
फिल्म निर्माण के बारे में आगे बोलते हुए शशि थरूर ने कहा, 'मैं हमेशा की तरह यह जरूर कहूंगा कि यह फिल्म बेहद शानदार तरीके से बनाई गई है. अभिनय और कहानी को जिस तरह से आगे बढ़ाया गया, सब कुछ बेहद शानदार था. एक भी पल बोरिंग नहीं था. मुझे चिंता थी कि कई लोगों के लिए सिर्फ कोर्ट के सीन देखना इतना शानदार नहीं होगा. लेकिन जिस तरह से कहानी सामने आई, मुझे लगता है कि एक सेकंड के लिए भी अपनी नजरें हटाना असंभव था, शानदार काम किया है.'
शशि थरूर ने सी शंकरन नायर को किया याद
राजनेता शशि थरूर ने अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए किरदार एस शंकरन नायर के बारे में बात की. उन्होंने कहा 'सर शंकरन नायर बहुत साहसी, सिद्धांतवादी और ईमानदार व्यक्ति थे.' उन्होंने हंसते हुए आगे कहा कि वह अक्षय कुमार द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं करेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि फिल्म 'केसरी 2' में जिस चतुराई से संदेश दिया गया है, वह शानदार है.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने की इतनी कमाई
बता दें कि करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 59.32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म को 150 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनाया गया है.