बिग बॉस 19 सक्सेस पार्टी में कंटेस्टेंट का हुआ रीयूनियन, फरहाना भट्ट के डांस ने लूटी महफिल
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Babli Rautela
बिग बॉस 19 का सफर 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया. इस सीजन के विनर बने गौरव खन्ना, जिन्होंने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम की. शो खत्म होने के बाद मुंबई में बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर इस यादगार सीजन का जश्न मनाया. पार्टी के अंदर की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
सलमान खान अपने काम की व्यस्तताओं के बावजूद बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए. मुंबई में हर साल होने वाली इस परंपरा को निभाते हुए सलमान शुक्रवार रात पार्टी में पहुंचे. उनके पहुंचते ही माहौल और भी खास हो गया. सलमान हमेशा की तरह कैजुअल टी शर्ट और पैंट में नजर आए और बेहद स्टाइलिश लगे. बताया जा रहा है कि सुपरस्टार की वजह से पार्टी वाली जगह के आसपास ट्रैफिक तक रुक गया. सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की और शो की सफलता का जश्न उनके साथ साझा किया.
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला का डांस वीडियो
बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ पार्टी में पहुंचे. दोनों ने मिलकर इस जीत का जश्न मनाया. पार्टी के दौरान गौरव की मुलाकात मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे से भी हुई. गौरव की जीत के बाद फैंस पहले ही काफी खुश नजर आ रहे थे और अब सक्सेस पार्टी की तस्वीरों ने उनकी खुशी को और बढ़ा दिया है.
फरहाना भट्ट ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल
पार्टी की सबसे ज्यादा चर्चा फरहाना भट्ट के डांस की रही. शो की फर्स्ट रनर अप रहीं फरहाना को डांस फ्लोर पर दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया. उनके डांस मूव्स ने पूरी पार्टी का माहौल बना दिया. फरहाना के साथ कई कंटेस्टेंट्स भी डांस करते नजर आए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी लोग शो के तनाव से दूर होकर मस्ती के मूड में थे.
सक्सेस पार्टी में अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का रीयूनियन भी देखने को मिला. वायरल क्लिप्स में यह सभी एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इनके अलावा नतालिया, मृदुल तिवारी भी डांस फ्लोर पर जमकर मस्ती करते दिखे. फैंस को यह रीयूनियन काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इन वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.