बॉक्स ऑफिस में धुरंधर ने 'तापमान' बढ़ाया, 8वें दिन ही साल 2025 का ये बड़ा रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Babli Rautela
मुंबई: आदित्य धर की डायरेक्टेड धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी यह फिल्म हर दिन मजबूत कमाई कर रही है और लगातार नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है. रणवीर सिंह स्टारर यह स्पाई थ्रिलर अब न सिर्फ दर्शकों की पसंद बन चुकी है, बल्कि 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तेजी से ऊपर चढ़ रही है.
फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए साफ है कि धुरंधर जल्द ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 को पीछे छोड़ देगी और 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी.
दूसरे हफ्ते में भी नहीं रुकी रणवीर सिंह की धुरंधर
धुरंधर ने अपने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी शानदार अंदाज में की है. शुक्रवार यानी आठवें दिन के अंत तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 239.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म हर दिन औसतन 25 से 35 करोड़ रुपये की कमाई कर रही है.
अब वीकेंड की वजह से कलेक्शन में और उछाल आने की उम्मीद है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार और रविवार को मिलाकर फिल्म कम से कम 30 करोड़ रुपये और जोड़ सकती है. अगर ऐसा होता है, तो धुरंधर का कुल कलेक्शन करीब 270 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.
वॉर 2 को पीछे छोड़ने की तैयारी
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 ने भारत में 244.29 करोड़ रुपये का लाइफटाइम नेट कलेक्शन किया था. इसी के साथ यह फिल्म 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी. इस लिस्ट में पहले नंबर पर छावा रही, जिसने 615.39 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं दूसरे नंबर पर सैयारा रही, जिसका कलेक्शन 337.69 करोड़ रुपये रहा.
अब धुरंधर वॉर 2 के आंकड़े को पार करने के बेहद करीब है. मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए यह साफ माना जा रहा है कि फिल्म वॉर 2 को पीछे छोड़कर 2025 की टॉप थ्री फिल्मों में अपनी जगह बना लेगी.