CUET PG आवेदन फॉर्म 2026 जारी, अप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, जानें प्रोसेस
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Reepu Kumari
नई दिल्ली: एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं. योग्य उम्मीदवार जनवरी के मध्य तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. पात्रता, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज, 14 दिसंबर 2025 से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी-पीजी) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर 14 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.
292 शहरों के आयोजित होगी परीक्षा
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, CUET PG 2025 की परीक्षा मार्च 2026 में 157 विषयों के लिए भारत के बाहर के 16 शहरों सहित 292 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम क्षण तक इंतजार नहीं करना चाहिए.
CUET PG 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम की समय सारिणी देखने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें;
| आयोजन | तारीख |
| आवेदन करने की अंतिम तिथि | 14-जनवरी-26 |
| आवेदन सुधार |
18 से 20 जनवरी, 2026 |
| परीक्षा शहर पर्ची |
बाद में जारी किया जाएगा |
| CUET पीजी प्रवेश पत्र |
बाद में जारी किया जाएगा |
| CUET पीजी परीक्षा | मार्च-26 |
CUET PG 2026 के लिए आवेदन कैसे करें
- परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें;
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: exams.nta.nic.in/cuet-pg
- होमपेज पर, उपलब्ध CUET PG पंजीकरण 2026 लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकरण पूरा करें और फिर लॉग इन करें.
- आवेदन पत्र भरें
- संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंटआउट लें.
नोट: उम्मीदवार अपने वर्तमान और स्थायी पते के आधार पर अधिकतम 02 शहरों को विकल्प के रूप में दे सकता है.
पिछले वर्ष कितने उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था?
पिछले वर्ष, परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,23,032 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल उपस्थिति लगभग 80% रही.
हेल्पलाइन नंबर
CUET PG – 2026 के लिए आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर, उम्मीदवार 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए NTA की वेबसाइटों nta.ac.in और exams.nta.nic.in/cuet-pg से जुड़े रहें.
सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों/संस्थानों/संगठनों/स्वायत्त कॉलेजों में सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) आयोजित की जा रही है.