India Daily
  • देश
  • मनोरंजन
  • विदेश
  • लाइफस्टाइल
  • खेल
  • कारोबार
  • लाइफस्टाइल
  • कारोबार
  • देश
  • वायरल
  • होम
  • ख़बरें
  • पंजाब

पंजाब में खेलों का स्वर्ण युग, मान सरकार के प्रयासों का असर खेल विकास के लिए लगभग 1,000 करोड़ राशि का आवंटन

पंजाब में खेलों का स्वर्ण युग, मान सरकार के प्रयासों का असर खेल विकास के लिए लगभग 1,000 करोड़ राशि का आवंटन

Published on: 14 Dec 2025 | Author: Reepu Kumari

पंजाब के युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए मान सरकार बड़े कदम उठा रही है. एक समय था जब गांवों में युवाओं का भविष्य नशे की गिरफ्त में फंसा नजर आता था, लेकिन अब सरकार पंजाब में ऐसा माहौल खड़ा कर रही है जिससे युवा अब नशे से नहीं, खेलों से पहचान बनाने की तैयारी कर रहे है. पंजाब की मान सरकार ने युवाओं के लिए गांव-गांव में खेल स्टेडियम बनाने का निर्णय किया हैं.

सरकार पंजाब के युवाओं को मैदान दे रही है, दिशा दे रही है और सबसे अहम नशे से मुक्ति की ठोस जमीन भी दे रही है. जहां पर सूबे का युवा अब खेलों में उड़ान भरने के लिए तैयारी कर रहा है.

979 करोड़ रुपये आवंटित

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने इस बार अपने बजट में खेलों के विकास के लिए 979 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. यह राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आवंटन है, जिससे राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.

मान सरकार की अब राज्य के करीब 13,000 गांवों में आधुनिक खेल के मैदान बनाने की योजना है. इसके तहत ग्रामीण स्टेडियमों का पूर्ण नवीनीकरण किया जाएगा. पहले चरण में 3,083 गाँवों में निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है. यह खेल स्टेडियम अब गांवों की नई पहचान बनेंगे.

टूर्नामेंट और स्पोर्ट्स नर्सरियों की स्थापना

सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई और भी बड़ी पहल की हैं, जैसे नई खेल नीति, 'खेडां वतन पंजाब दियां' टूर्नामेंट और स्पोर्ट्स नर्सरियों की स्थापना. नई खेल नीति 2023 का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं का निष्पक्ष चयन और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करना है, इस नीति के तहत, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य और देश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का समान अवसर दिया जाता है 'खेडां वतन पंजाब दियां' एक वार्षिक खेल टूर्नामेंट है जिसकी शुरुआत मान सरकार ने की थी, इसके तीसरे संस्करण (2024) में 37 खेलों में लगभग 5 लाख एथलीटों ने भाग लिया था.

इसमें पैरास्पोर्ट्स को भी शामिल किया गया. इसके साथ ही मान सरकार 1000 स्पोर्ट्स नर्सरियां स्थापित कर रही है, जिसमें विश्व स्तरीय कोचिंग, खेल सामग्री और सुविधाएं दी जाएंगी.

हेरीटेज खेलों पर से प्रतिबंध हटा

हेरीटेज खेलों पर से प्रतिबंध हटाकर सरकार ने बैलगाड़ी दौड़, कुत्ते दौड़ और घुड़दौड़ जैसे पारंपरिक हेरीटेज खेलों की शुरुआत भी की है. इसका उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक पहचान को पुनर्जीवित करना और युवाओं को अपनी परंपरा से जोड़ना है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पंजाब को रंगला पंजाब बनाने का वादा अब पूरा हो रहा है. बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ पंजाब में कानून-व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं. जल्द ही पंजाब के हर गाँव में अत्याधुनिक स्टेडियम भी बनकर तैयार हो जाएँगे.

हर उम्र के लिए खेल और जिम

पंजाब सरकार शहरों और गांवों में हर उम्र के लिए खेल और जिम की सुविधा उपलब्ध कराएगी जिससे पंजाब सेहतमंद भी बनेगा. ये सिर्फ खेल के लिए नहीं, बल्कि नशे से जूझते युवाओं के लिए जीवन की नई शुरुआत है. पंजाब की धरती आज बदलाव के सबसे निर्णायक दौर से गुजर रही है. इसका श्रेय जाता है पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को.

युवा अब नशे से खेल की ओेर 

एक समय था जब गांवों में युवाओं का भविष्य नशे की गिरफ्त में फंसा नजर आता था, लेकिन अब भगवंत मान सरकार ने ऐसा माहौल खड़ा कर दिया है जहां युवा अब नशे से नहीं, खेलों से पहचान बनाने की तैयारी कर रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो किया है वो केवल नीतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव-गांव में खेल स्टेडियम की शक्ल में दिखाई देगा.

यह सरकार पंजाब के युवाओं को मैदान दे रही है, दिशा दे रही है और सबसे अहम नशे से मुक्ति की ठोस जमीन भी दे रही है. जहां पर राज्य का युवा अब खेलों में उड़ान भरने के लिए तैयारी कर रहा है.

देश को बेहतरीन खिलाड़ी मिलेंगे

पंजाब की धरती ने देश को बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. हॉकी के क्षेत्र में राज्य को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली है. अब मान सरकार रणनीतिक प्रयासों के माध्यम से एथलेटिक्स में राज्य के खोए हुए गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए प्रयासरत है. मान सरकार का यह कदम आधुनिक खेल सुविधाओं के विकास को बढ़ावा देगा, युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण और उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करेगा.

More stories from News

  • छुट्टी से लौटते ही छिन गई डीजीपी की कुर्सी, हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

    छुट्टी से लौटते ही छिन गई डीजीपी की कुर्सी, हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

    Haryana
  • कौन है सिडनी के बोंडी बीच पर आतंकवादी से बंदूक छीनकर कई लोगों की जान बचाने वाला मुस्लिम शख्स?

    कौन है सिडनी के बोंडी बीच पर आतंकवादी से बंदूक छीनकर कई लोगों की जान बचाने वाला मुस्लिम शख्स?

    International
  • लियोनल मेसी ने वानखेड़े स्टेडियम में गर्व के साथ थामा भारत का तिरंगा, जीता करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल

    लियोनल मेसी ने वानखेड़े स्टेडियम में गर्व के साथ थामा भारत का तिरंगा, जीता करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल

    Sports

More stories from #News

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    IND vs SA: तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    बुमराह, अर्शदीप, बिश्नोई और चहल सब रह गए पीछे... मिस्ट्री गेंदबाज ने किया बड़ा कमाल

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    IRCTC ने ब्लॉक किए 3.03 करोड़ फर्जी यूजर अकाउंट, महंगे दामों में टिकट ब्लैक करने का करते थे गोरखधंधा

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    क्या पाकिस्तानी है सिडनी के बोंडी बीच पर लाशें बिछाने वाला दहशतगर्द? 12 लोगों की गई जान, कई घायल

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    'दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे', पाकिस्तान में बैठकर आतंकी अब्दुल रऊफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    IND vs SA: हार्दिक पांड्या का स्पेशल शतक, T-20 क्रिकेट का बादशाह बना स्टार ऑलराउंडर

© 2025 India Daily. All rights reserved.