आर्मी चीफ ने सेना के युवा अफसरों के साथ किए पुश-अप्स, देखें IMA पासिंग परेड का दिल बनाने वाला वीडियो
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Meenu Singh
देहरादून: देहरादून में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन हुआ. जिसमें भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग परेड के बाद नए अधिकारियों के भर्ती पर पुश-अप्स मारकर जश्न मनाया.
उनका यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस परेड में परंपरा, अनुशासन और सैन्य गरिमा का प्रदर्शन देखने को मिला.
आर्मी चीफ ने सेना के युवा अफसरों के साथ किए पुश-अप्स
देहरादून में आइएमए में पासिंग परेड हुई. इस दौरान 491 नवनियुक्त अधिकारियों ने अपना प्रतिक्षण पूरा किया. इस खास मौके पर भारतीय सेना के चीफ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसने भारतीय युवा सैनिकों का दिन बना दिया. दरअसल आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने इस मौके पर युवा सैनिकों के साथ पुश-अप्स की. उनके साथ नवनियुक्त अधिकारियों ने भी गर्मजोशी के साथ पुश-अप्स लगाए. अब उपेंद्र द्विवेदी का यह वीडियों पर खूब सूर्खियां बटोर रहा है.
Indian Military Academy, Dehradun 🇮🇳
— Chavi.ai (@CHANDANYAD15407) December 13, 2025
After the Passing Out Parade, Army Chief Gen Upendra Dwivedi joined young officers for push-ups — a powerful reminder that real leadership inspires through action. 💪🇮🇳 pic.twitter.com/40unrSBTA2
525 कैडेट हुए पासआउट
अकादमी से 525 कैडेट पासआउट हुए. जिसमें 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना में शामिल हुए हैं. वहीं 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं में शामिल हुए हैं.
बता दें यह परेड भारतीय सैन्य अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने आयोजित किया गया जिसे आमतौर पर मार्शल लर्निंग का मंदिर कहा जाता है. प्रशिक्षण के दौरान संपूर्ण उत्कृष्टता के लिए निशकल द्विवेदी को 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया.
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: The Passing Out Parade is underway at the iconic Chetwode Drill Square of the Indian Military Academy (IMA) in Dehradun. After the Passing Out Parade, 491 newly commissioned officers will join the Indian Army, including several foreign cadets. The… pic.twitter.com/oEZn8uEfK0
— ANI (@ANI) December 13, 2025