सुपरहिट फिल्म शोले में किस अभिनेता ने ली थी सबसे महंगी फीस, सबसे कम फीस लेने वाले ने निभाया था सबसे यादगार किरदार
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
साल 1975 में रिलीज हुई शोले भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है. अब इसके 50 साल पूरे होने पर फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. ओटीटी पर लगातार देखी जाने वाली इस फिल्म को बड़े पर्दे पर दोबारा देखने का मौका दर्शकों के लिए खास है. इसी मौके पर शोले की स्टारकास्ट को मिली फीस को लेकर दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं, जो उस दौर के सिनेमा की तस्वीर दिखाती हैं.
धर्मेंद्र थे सबसे महंगे कलाकार
शोले का कुल बजट करीब तीन करोड़ रुपये बताया जाता है. फिल्म में वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र उस समय सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस फिल्म के लिए लगभग 1.5 लाख रुपये मिले थे, जो उस दौर में बड़ी रकम मानी जाती थी.
संजीव कुमार की फीस ने चौंकाया
ठाकुर बलदेव सिंह का गंभीर और प्रभावशाली किरदार निभाने वाले संजीव कुमार को शोले के लिए 1.25 लाख रुपये फीस मिली थी. दिलचस्प बात यह है कि वे अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस पाने वाले कलाकारों में शामिल थे, जबकि अमिताभ फिल्म में दूसरे मुख्य अभिनेता थे.
अमिताभ बच्चन और लीड रोल
जय के किरदार में नजर आए अमिताभ बच्चन को शोले के लिए करीब 1 लाख रुपये मिले थे. उस समय वे स्टार बन रहे थे, लेकिन उनकी फीस संजीव कुमार से कम रही. इसके बावजूद जय का किरदार आज भी उनके सबसे यादगार रोल्स में गिना जाता है.
हीरोइनों और गब्बर की फीस
बसंती बनीं हेमा मालिनी को 75 हजार रुपये और राधा का किरदार निभाने वाली जया बच्चन को 35 हजार रुपये मिले थे. गब्बर सिंह के रूप में अमजद खान ने सिर्फ 50 हजार रुपये में वह किरदार निभाया, जो भारतीय सिनेमा का सबसे आइकॉनिक विलेन बन गया.
12 हजार में बना आइकॉनिक रोल
शोले के कई यादगार किरदार बेहद कम फीस में निभाए गए थे. सांबा बने मैक मोहन को सिर्फ 12 हजार रुपये मिले थे. कालिया के लिए विजू खोटे को 10 हजार और इमाम साहब का रोल निभाने वाले एके हंगल को मात्र 8 हजार रुपये दिए गए थे.