हीरो बनकर बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप हुए ये एक्टर्स, विलेन के किरदार में हिला डाला बॉक्स ऑफिस
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Babli Rautela
बॉलीवुड में अक्सर ऐसा माना जाता है कि हीरो बनना ही किसी एक्टर की सबसे बड़ी पहचान होती है. लेकिन समय समय पर कुछ कलाकारों ने यह सोच पूरी तरह बदल दी. कई ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने बतौर हीरो खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन जैसे ही विलेन का किरदार निभाया, दर्शकों के दिल और बॉक्स ऑफिस दोनों पर राज कर लिया.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना इसका ताजा उदाहरण बने हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने विलेन बनकर तहलका मचा दिया.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह को आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिना जाता है. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर हीरो शानदार काम किया, लेकिन जिस किरदार ने उन्हें अलग पहचान दी, वह विलेन का रोल था.
फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया. उनकी अदाकारी इतनी दमदार थी कि फिल्म के हीरो शाहिद कपूर भी उनके सामने फीके नजर आए. रणवीर का क्रूर और आक्रामक अंदाज दर्शकों के दिमाग में छप गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और रणवीर सिंह के करियर का यह टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.
सैफ अली खान
सैफ अली खान को लंबे समय तक रोमांटिक और सॉफ्ट हीरो के तौर पर देखा गया. हालांकि बतौर हीरो उन्हें मिली सफलता सीमित रही. लेकिन जब उन्होंने विलेन का किरदार निभाया, तो सब हैरान रह गए.
फिल्म ओमकारा में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया. उनकी चालाकी, डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन ने दर्शकों को चौंका दिया. इस फिल्म में अजय देवगन जैसे बड़े स्टार भी सैफ के सामने दबे हुए नजर आए. ओमकारा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और सैफ को एक खतरनाक विलेन के रूप में स्थापित कर दिया.
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख को हमेशा से कॉमेडी फिल्मों का चेहरा माना गया. उनकी ज्यादातर फिल्मों में हल्का फुल्का और मजाकिया अंदाज देखने को मिला. लेकिन जब उन्होंने विलेन का किरदार निभाया, तो उनकी छवि पूरी तरह बदल गई.
फिल्म एक विलेन में रितेश देशमुख ने साइको किलर का रोल किया. उनकी खामोशी, मासूमियत और अचानक फूटता गुस्सा दर्शकों को डराने में कामयाब रहा. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे हीरो भी रितेश के सामने कमजोर लगे. एक विलेन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और रितेश के करियर को नई दिशा दी.
संजय दत्त
संजय दत्त कभी बॉलीवुड के सबसे बड़े हीरो में गिने जाते थे. लेकिन साल 2012 के बाद उनका करियर लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से डगमगाने लगा. ऐसे समय में उन्होंने विलेन का रास्ता चुना और वहीं से उनकी धमाकेदार वापसी हुई.
केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त ने अधीरा का किरदार निभाया. उनका खतरनाक लुक और आक्रामक अंदाज दर्शकों के दिल दहला देने वाला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और संजय दत्त एक बार फिर चर्चा में आ गए. इस रोल ने साबित कर दिया कि विलेन बनकर भी सुपरस्टार बना जा सकता है.
बॉबी देओल
बॉबी देओल का करियर लंबे समय तक उतार चढ़ाव से भरा रहा. एक दौर के बाद उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं और वह लगभग इंडस्ट्री से गायब हो गए. लेकिन विलेन के किरदार ने उनकी किस्मत पलट दी.
वेब सीरीज आश्रम में बॉबी देओल ने बाबा निराला का किरदार निभाया. इस रोल में उनकी चालाकी और डरावनी मुस्कान ने दर्शकों को चौंका दिया. इसके बाद फिल्म एनिमल में भी वह विलेन के रोल में नजर आए और फिर से तहलका मचा दिया. इन प्रोजेक्ट्स ने बॉबी देओल को दोबारा स्टार बना दिया और बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई हुई.
धुरंधर में विलेन
हाल ही में फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना ने जिस तरह से विलेन का किरदार निभाया, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि कई बार हीरो से ज्यादा असरदार रोल विलेन का होता है. रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार भी इस फिल्म में उनके सामने फीके नजर आए .
इन सभी फिल्मों की कमाई को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 1000 करोड़ से कहीं ज्यादा पहुंचता है. इससे साफ है कि बॉलीवुड में अब सिर्फ हीरो नहीं, बल्कि दमदार विलेन भी बॉक्स ऑफिस का असली गेम चेंजर बन चुका है .