Gully Boy 2: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' का जल्द आएगा सीक्वल! फिल्म को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Gully Boy 2: जोया अख्तर की सुपरहिट फिल्म 'गली बॉय' का सीक्वल जल्द ही बनने जा रहा है. खबरों के मुताबिक इस बार कहानी एक नए रैपर के इर्द-गिर्द होगी और यह फिल्म साल के अंत तक फ्लोर पर जा सकती है. 2019 में रिलीज हुई 'गली बॉय' ने भारतीय हिप-हॉप और स्ट्रीट रैप कल्चर को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से पेश किया था. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब तारीफ मिली थी. यह फिल्म मुंबई के धारावी स्लम में रहने वाले एक युवा रैपर मुराद की प्रेरणादायक कहानी थी, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलता है.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' का जल्द आएगा सीक्वल!
रिपोर्ट्स के अनुसार 'गली बॉय' का सीक्वल भी हिप-हॉप की दुनिया पर आधारित होगा, लेकिन इस बार यह एक नए किरदार को केंद्र में रखेगा. जोया अख्तर इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करेंगी, जबकि डायरेक्शन की कमान 'खो गए हम कहां' फेम अर्जुन वरैन सिंह संभाल सकते हैं. यह बदलाव फ्रेंचाइजी को एक नया दृष्टिकोण दे सकता है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि रणवीर सिंह या आलिया भट्ट इस सीक्वल का हिस्सा होंगे या नहीं.
फिल्म के गाने फैंस को आए थे खूब पसंद
'गली बॉय' ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, बल्कि इसने भारतीय सिनेमा में रैप और हिप-हॉप को मुख्यधारा में लाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म के गाने जैसे 'अपना टाइम आएगा' आज भी युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. सीक्वल की घोषणा से फैंस में उत्साह है, और वे यह जानने को उत्सुक हैं कि इस बार ज़ोया की टीम किस नए रैपर की कहानी को पर्दे पर लाएगी.
2025 के अंत तक सीक्वल की होगी शूटिंग शुरू
फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और जल्द ही कास्टिंग और अन्य तैयारियों की जानकारी सामने आ सकती है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो 2025 के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है. यह सीक्वल निश्चित रूप से भारतीय हिप-हॉप सीन को और भी बड़ा मंच देने का वादा करता है.