Hera Pheri 3: फैंस के लिए बुरी खबर! 'हेरा फेरी 3' में नहीं दिखेंगे 'बाबूराव', जानें क्यों फिल्म से बाहर हुए परेश रावल
Published on: 16 May 2025 | Author: Antima Pal
Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग को लेकर फैंस को बड़ा झटका लगा है. अभिनेता परेश रावल, जो बाबूराव गणपतराव आप्टे के अपने आइकॉनिक किरदार के लिए मशहूर हैं, ने 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने की पुष्टि कर दी है. यह खबर सुनील शेट्टी के उस बयान के सिर्फ तीन दिन बाद आई, जिसमें उन्होंने आईपीएल 2025 के फिनाले से पहले फिल्म के टीजर रिलीज का हिंट दिया था. परेश के इस फैसले ने फैंस को निराश कर दिया है, जो बाबूराव की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
'हेरा फेरी 3' में नहीं दिखेंगे 'बाबूराव'
सूत्रों के मुताबिक, परेश रावल का प्रोड्यूसर्स के साथ रचनात्मक मतभेदों के चलते फिल्म छोड़ने का फैसला हुआ. एक इंटरव्यू में परेश ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, यह सच है. मैं अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हूं." हालांकि, उन्होंने विस्तार से कारण बताने से परहेज किया. फैंस सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं, क्योंकि बाबूराव का किरदार 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' की जान माना जाता है.
जानें क्यों फिल्म से बाहर हुए परेश रावल
'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार (राजू) और सुनील शेट्टी (श्याम) अपनी भूमिकाओं में वापसी कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं और इसे फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं, जिससे फैंस में उत्साह बढ़ा था. लेकिन परेश के एग्जिट ने फैंस की इस एक्साइटमेंट पर पानी फेर दिया है.
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने लिखा, 'बिना बाबूराव के हेरा फेरी अधूरी है.', कई फैंस ने मेकर्स से परेश को मनाने की गुजारिश की है. दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि मेकर्स नए किरदारों के साथ कहानी को ताजा रखने की कोशिश कर सकते हैं. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है और टीजर आईपीएल 2025 के फिनाले से पहले रिलीज हो सकता है. अब सवाल यह है कि क्या मेकर्स बाबूराव के बिना 'हेरा फेरी 3' को उसी मजेदार अंदाज में पेश कर पाएंगे, जिसके लिए यह फ्रेंचाइजी जानी जाती है. फैंस को इस सवाल का जवाब जल्द मिलने की उम्मीद है.