भारत में OnePlus 15R लॉन्च होने से पहले सामने आई कीमत और फीचर्स, जानें सभी डिटेल्स
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Shilpa Srivastava
नई दिल्ली: OnePlus 15R को भारतीय मार्केट में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. यह एक फ्लैगशिप फोन होगा, यह OnePlus 15 का एक स्टेप डाउन फोन होगा. हर साल कंपनी इस तरह का एक वर्जन लॉन्च करती है. इस तरह के फोन की कीमत कंपनी की ओरिजिनल सीरीज फोन की कीमत से कुछ कम होती है. लॉन्च से पहले OnePlus 15R की कीमत लीक हो गई है.
OnePlus 15 की अनुमानित कीमत: इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 47,000 रुपये से 49,000 रुपये के बीच हो सकती है. वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 52,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है. लीक हुए जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफर्स के साथ, इफेक्टिव कीमत 3,000 रुपये से 4,000 रुपये और कम हो सकती है. चलिए जानते हैं OnePlus 15R में क्या होगी खासियत.
OnePlus 15R में क्या-क्या होगा खास:
OnePlus 15R में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट दिया जाएगा. बेंचमार्क लिस्टिंग से 12GB रैम कॉन्फिगरेशन का भी पता चलता है. OnePlus ने इससे पहले टीज करते हुए बताया था कि इस फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. अगर यह Ace 6T को फॉलो करता है, तो पैनल में हाई ब्राइटनेस और बेहतर आई-कंफर्ट ट्यूनिंग दी जाएगी. इसके साथ 1.5K AMOLED पैनल भी मिल सकता है.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. इसमें 7400mAh की बैटरी दी गई है. यह अब तक की OnePlus फोन की सबसे बड़ी बैटरी है. चार्जिंग स्पीड कितनी होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. Ace 6T की बात करें तो यह 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसलिए कुछ ऐसा ही उम्मीद की जा रही है.
OnePlus 15R में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जाएगा. इसके साथ ही 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. फोन में 120fps पर 4K वीडियो शूट करने की क्षमता भी दी जाएगी. यह डिवाइस चारकोल ब्लैक और मिंटी ग्रीन कलर में पेश की जा सकती है. इस फोन में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल, फ्लैट-एज फ्रेम और IP66-IP69K डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी जाएगी.