Metro In Dino X Review: 'मेट्रो इन दिनों' को देख एक्स पर आई कमेंट्स की बाढ़, फिल्म को बताया दिल छू लेने वाला सिनेमाई अनुभव

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Metro In Dino X Review: अनुराग बासु की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. यह फिल्म 2007 की हिट फिल्म 'लाइफ इन अ... मेट्रो' की आध्यात्मिक सीक्वल है, जो आधुनिक रिश्तों, प्यार और शहरों की भागदौड़ में छुपी उदासी को बखूबी दर्शाती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस इसे सुपरहिट बता रहे हैं और इसकी इमोशनल कहानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
'मेट्रो इन दिनों' को देख एक्स पर आई कमेंट्स की बाढ़
फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे शानदार कलाकार हैं. ये सभी अलग-अलग शहरों - मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु - में बसी चार प्रेम कहानियों को जिंदा करते हैं. हर कहानी प्यार के विभिन्न रंगों को दर्शाती है - युवा जोश, मध्यम आयु की चुनौतियां और उम्रदराज जोड़ों की सौम्य दोस्ती. X पर फैंस ने पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा की जोड़ी को सबसे ज्यादा सराहा है. पंकज का किरदार मॉन्टी, अपनी शादी में खोई चमक को वापस लाने की कोशिश करता है, जो दर्शकों को हंसी और भावुकता दोनों देता है. सारा और आदित्य की केमिस्ट्री को भी 'प्यारा' और 'ताजगी भरा' बताया गया है.
#MetroInDino is Pleasant Feel Good Film
— ✴️BOL INDIA POL✴️ (@PrashantMi555) July 4, 2025
Rating - ⭐⭐⭐⭐
Film scores with music,editing and cinematography with supercast,
film emotionally attracts
different lifestyles of people,some fun moments, background work
overall it will make you smile and happy !#MetroInDinoReview pic.twitter.com/qkA8rtb5Rk
प्रीतम के संगीत ने फिल्म को और खास बना दिया है. 'जमाना लागे', 'दिल का क्या' और 'मन ये मेरा' जैसे गाने दर्शकों के दिलों में बस गए हैं. X पर एक यूजर ने लिखा, "यह फिल्म प्यार और अकेलेपन की कहानी को इतने खूबसूरत तरीके से बयां करती है कि आप इसे भूल नहीं सकते." एक अन्य यूजर ने कहा, "अनुराग बासु का जादू और प्रीतम की धुनें - यह सिनेमाई जादू है!"
एक दिल को छू लेने वाला सिनेमाई अनुभव... एक ऐसी फिल्म जो आपके साथ रहती है - खासकर शहरी दर्शक, गहराई से जुड़ेंगे।
— Uttam (@Utms_786) July 4, 2025
⭐⭐⭐🌟#OneWordReview...#MetroInDino #AnuragBasu #MetroInDinoReview pic.twitter.com/RYAKvduOOS
हालांकि कुछ यूजर्स ने फिल्म की लंबाई (162 मिनट) को थोड़ा खिंचाव भरा बताया, लेकिन कुल मिलाकर यह एक दिल छूने वाली कहानी है. 'मेट्रो... इन दिनों' न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि रिश्तों की परेशानियों को भी बखूबी से पेश करती है. अगर आप रोमांस और भावनाओं से भरी फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे जरूर देखें.