Nawazuddin Siddiqui Birthday: कभी वॉचमैन बने तो कभी सड़कों पर बेचा धनिया, आज करोड़ों की दौलत के मालिक हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Published on: 19 May 2025 | Author: Antima Pal
Nawazuddin Siddiqui Birthday: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एक ऐसा नाम जो बॉलीवुड में मेहनत और टैलेंट का प्रतीक है. आज एक्टर का जन्मदिन है और इस खास दिन पर हम उनके प्रेरणादायक सफर की कहानी बता रहे हैं। कभी सड़कों पर धनिया बेचने और वॉचमैन की नौकरी करने वाले नवाजुद्दीन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनका यह सफर हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो सपनों को हकीकत में बदलना चाहता है.
कभी वॉचमैन बने तो कभी सड़कों पर बेचा धनिया
नवाजुद्दीन का जन्म 1974 में उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में एक साधारण परिवार में हुआ. उनके शुरुआती दिन बेहद स्ट्रगल से भरे हुए थे. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने छोटी-मोटी नौकरियां कीं. कभी वह सड़कों पर धनिया बेचते थे, तो कभी वडोदरा में एक कंपनी में वॉचमैन का काम किया. लेकिन उनके दिल में अभिनय का जुनून था, जिसने उन्हें मुंबई की ओर खींचा.
आज करोड़ों की दौलत के मालिक हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
मुंबई में नवाजुद्दीन का संघर्ष और भी मुश्किल था. शुरुआती दिनों में उन्हें छोटे-छोटे किरदार मिले, जिनमें ज्यादा पहचान नहीं थी. कई बार उन्हें ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. किराए के पैसे न होने पर वह दोस्तों के साथ कमरे में रहते थे. लेकिन नवाजुद्दीन ने हिम्मत नहीं हारी. थिएटर और छोटे रोल्स के जरिए उन्होंने अपनी कला को निखारा.
इन फिल्मों से एक्टर ने बनाई खास पहचान
उनका जीवन तब बदला जब 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर रिलीज हुई. इस फिल्म में उनके किरदार 'फैजल खान' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद कहानी, तलाश, मांझी: द माउंटेन मैन, और रमन राघव 2.0 जैसी फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग ने सबको उनका दीवाना बना दिया. नवाजुद्दीन की खासियत है कि वह हर किरदार को इतनी गहराई से निभाते हैं कि दर्शक उसमें खो जाते हैं.
टैलेंट और मेहनत के दम नवाजुद्दीन ने हासिल किया नया मुकाम
आज नवाजुद्दीन ने साबित कर दिया है कि टैलेंट और मेहनत के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आज नेटवर्थ 160 करोड़ के आसपास है. इतना ही नहीं एक्टर के पास मुंबई में 12.8 करोड़ का बंगला भी है. एक्टर अब एकदम लैविश लाइफ जीते हैं.