ग्रामीण विकास मंत्रालय में भर्ती के नाम पर लोगों से ऐंठ रहे थे पैसे, पुलिस ने दो को धरा

Published on: 19 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
दिल्ली पुलिस ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के नाम पर संचालित एक फर्जी भर्ती घोटाले का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और छह फर्जी वेबसाइट्स की पहचान की गई है.
ग्रामीण विकास मंत्रालय की शिकायत पर पुलिस का एक्शन
दिल्ली पुलिस के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया, "22 मार्च को हमें ग्रामीण विकास मंत्रालय से शिकायत मिली थी कि कुछ लोग मंत्रालय के नाम पर फर्जी वेबसाइट चला रहे हैं और लोगों से पंजीकरण शुल्क लेकर फर्जी भर्ती कर रहे हैं." पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, रशीद चौधरी और इकबाल हुसैन को गिरफ्तार किया. रशीद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जबकि इकबाल असम का निवासी है.
#WATCH | Delhi Police busts a fake recruitment scam operating under the name of Ministry of Rural Development. pic.twitter.com/KNWKi4lCHW
— ANI (@ANI) May 19, 2025
असली वेबसाइट जैसी दिखती थीं फर्जी वेबसाइट्स
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 15 डेबिट कार्ड, 21 चेकबुक, वाई-फाई डोंगल और पीओएस मशीन बरामद किए. डीसीपी महला ने कहा, "उनकी वेबसाइट्स का यूजर इंटरफेस इतना विश्वसनीय था कि लोग आसानी से ठगे गए." ये वेबसाइट्स मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट जैसी दिखती थीं, जिससे लोगों का भरोसा जीतना आसान हो गया.
#WATCH | Delhi: New Delhi DCP Devesh Kumar Mahla says, "On 22 March, we had received a complaint from the Ministry of Rural Development that some people have been operating a fake website in the name of the Ministry and scamming people with paid registrations and fake… pic.twitter.com/Npo1k5ZZji
— ANI (@ANI) May 19, 2025
पुलिस ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घोटाले के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी संगठित तरीके से लोगों को निशाना बनाते थे और ठगी के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते थे. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले वेबसाइट की सत्यता की जांच करें.