'जिन महिलाओं ने अपने पतियों को खोया...', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सामने आया विवेक ओबेरॉय के पिता का रिएक्शन, जानें क्या कहा?

Published on: 19 May 2025 | Author: Antima Pal
Operation Sindoor: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने हाल ही में भारत की सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपनी राय रखी और पाकिस्तान को लेकर तीखा बयान दिया. उन्होंने पाकिस्तान को भारत का पड़ोसी मानने से इनकार करते हुए इसे 'दुश्मन देश' करार दिया और सवाल उठाया कि क्या इसे 'आतंकवादी देश' कहना चाहिए. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया.
'ऑपरेशन सिंदूर' पर सामने आया विवेक ओबेरॉय के पिता का रिएक्शन
'ऑपरेशन सिंदूर' 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई थी. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए.
#WATCH | Mumbai | On Operation Sindoor, Actor Suresh Oberoi says, "... You are calling the country (Pakistan) our neighbour, but I would call it our enemy nation....Should we call it a terrorist nation? Hats off to Modi ji for doing what he had promised. The women who have lost… pic.twitter.com/BGI6LoslNO
— ANI (@ANI) May 19, 2025
सुरेश ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में कहा, "आप पाकिस्तान को हमारा पड़ोसी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे अपना दुश्मन देश कहूंगा. जिस देश से बार-बार आतंकवादी हमले हो रहे हैं, क्या हमें इसे आतंकवादी देश नहीं कहना चाहिए? हमारे सैनिकों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए आतंकियों को करारा जवाब दिया है. मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं." उनके इस बयान ने देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया है.
विवेक ओबेरॉय भी कर चुके हैं 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ
सुरेश ओबेरॉय, जिन्हें 'कभी खुशी कभी गम', 'विश्वात्मा' और 'नमस्ते लंदन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, हमेशा से सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते आए हैं. उनके बेटे विवेक ओबेरॉय भी 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ कर चुके हैं और इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया था. सुरेश के इस बयान को कई फैंस ने सोशल मीडिया पर सराहा, जहां उन्होंने लिखा, "सुरेश जी ने सच कहा, पाकिस्तान आतंक का गढ़ है."