Pakistani Actress Cheers Badshah: बादशाह के सपोर्ट में सामने आई पाकिस्तान की ये एक्ट्रेस, लोगों ने कमेंट सेक्शन में क्यों दिखाई टेंशन

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Babli Rautela
Pakistani Actress Cheers Badshah: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है. इस माहौल में जहां फवाद खान और हनिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी सितारे ट्रोलिंग के घेरे में हैं, वहीं हनिया आमिर ने अपने दोस्त और भारतीय रैपर बादशाह का साथ देने के लिए अलग रुख अपनाया है.
बादशाह और हनिया आमिर के बीच दोस्ती जगजाहिर है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के प्रोजेक्ट्स को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते हैं. अब, हनिया ने बादशाह के आने वाले गाने 'गलियों के गालिब' के टीजर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कर अपने दोस्त के लिए अपना साथ और प्यार जताया है.
हानिया आमिर ने किया बादशाह का सपोर्ट
अपने इंस्टाग्राम पर हानिया ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'बनाया तूने गालिब. आखिरकार' बादशाह का यह गाना 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे रिलीज होने वाला है. गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद जब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही थी, तब हनिया आमिर ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए एक भावुक संदेश साझा किया था. उन्होंने लिखा था, 'किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है.हनिया का यह संदेश यह दर्शाता है कि वे आतंकवाद के शिकार लोगों के साथ पूरी संवेदना और सहानुभूति रखती हैं.

पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें कम से कम 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. इस हमले के बाद से ही पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हमले की निंदा करते हुए घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि भारत कभी भी आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.