पाकिस्तान के झंडे पर नाबालिग लड़के से जबरन कराई पेशाब, UP के अलीगढ़ से आया खौफनाक Video

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
UP Aligarh Video: रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक नाबालिग मुस्लिम लड़के से जबरन पाकिस्तान के झंडे पर पेशाब कराई गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ कुछ लोग प्रोटेस्ट कर रहे थे और उसके खिलाफ पोस्टर भी लगा रहे थे. कथित तौर पर एक लड़का पोस्टर निकालकर भाग गया तो लोगों ने उसके दोस्त को पकड़कर उससे पाकिस्तान के झंडे पर पेशाब कराई और भारत माता की जय के नारे लगवाए. कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई.
लड़के का नाम बुरहान बताया जा रहा है. उसकी जबरन कॉलर पकड़कर भारत माता की जय के नारे लगवाए गए. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नाबालिग लड़का पाकिस्तान के झंडे पर तिरंगा करता दिख रहा है.
सामने आया घटना का Video
पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे एक दक्षिणपंथी ने बताया, "हम पाकिस्तान के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. पोस्टर लगा रहे हैं. और यह लड़का पोस्टर निकाल कर भाग रहा है. यह सब पाकिस्तानी हैं, जो भारत में रह रहे हैं."
In Uttar Pradesh's Aligarh city, a teenager was forced to urinate on a Pakistani flag by right-wing supporters after one of his friends allegedly tore down an anti-Pakistani poster.
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) April 29, 2025
Although the friend escaped, the teenager, Burhan, was caught by the collar, abused and forced to… pic.twitter.com/0Vx6qBK17N
उसने आगे कहा, "मेरा सरकार से यही कहना है कि पाकिस्तान पर अटैक कर रहे हैं. हिंदुस्तान में भी जितने भी जिहादी और इनके बच्चे बैठे हैं, उनका भी फैसला ही देश में ही होना है."
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिस लड़के को पकड़कर उससे पाकिस्तान के झंडे पर पेशाब कराई गई वह कक्षा 9 का छात्र है. वह वीडियो में यह कहता हुआ सुना जा रहा है कि दूसरा लड़का पोस्टर निकालकर भागा है.
एक और वीडियो भी हुआ वायरल
इसी तरह एक दूसरा वीडियो भी अलीगढ़ से सामने आया है. जहां भगवा झंडा लिए कुछ लोग एक जूस की दुकान को कथिततौर पर तोड़ रहे हैं. एक लड़की ने आरोप लगाया था कि जूस वाला जूस में अपना पेशाब मिलाता है.
स्थानीय थाने पर कोई सूचना/शिकायत प्राप्त नही हुई है, घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) April 28, 2025
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने रिट्वीट करते हुए लिखा- इस प्रकरण के संबंध में शिकायत दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वीडियो और फोटो के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.