दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर ने रचाई गुपचुप शादी? जानें क्या है वायरल फोटो का सच

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Pakistani Actress Hania Aamir: पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'सरदार जी 3' में एंट्री ने खूब चर्चा बटोरी है. इस फिल्म को लेकर विवादों के बीच अब हानिया की गुपचुप शादी की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि हानिया ने गुपचुप शादी कर ली है. लेकिन क्या है इन वायरल तस्वीरों का सच? आइए जानते हैं.
पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर ने रचाई गुपचुप शादी?
हानिया आमिर की एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें वह दुल्हन के लिबास में नजर आईं. इस वीडियो में उनके साथ एक शख्स भी दिखा, दोनों अपनी-अपनी अंगूठी दिखाते हुए मस्ती करते नजर आए. इस वीडियो को देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई और लोग यह पूछने लगे कि हानिया ने कब और किससे शादी की. लेकिन हानिया ने खुद इस पर सफाई दी है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो उनकी दोस्त की हल्दी सेरेमनी का है और यह सिर्फ एक मजाक था. हानिया ने साफ किया कि वह अभी शादीशुदा नहीं हैं.
This is Hania Aamir’s world & we are just living in it🙇♀️😩🔥
— Hania_obsessedd (@seasonalitis) June 30, 2025
Daru mukgi out now on YouTube!Go & watch guys!!!!#HaniaAamir #sardarji3 pic.twitter.com/n4q5tWq9uZ
इन्फ्लूएंसर बुशरा को लोगों ने समझ लिया हानिया आमिर
इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें ऐसी भी वायरल हुईं, जिनमें कराची की एक इन्फ्लूएंसर बुशरा को हानिया समझ लिया गया. बुशरा की स्टाइलिंग, मेकअप और हेयरस्टाइल हानिया से इतनी मिलती-जुलती है कि फैंस उन्हें हानिया की हमशक्ल कहने लगे. 45 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाली इस इन्फ्लूएंसर को लोग हानिया की 'कार्बन कॉपी' बता रहे हैं. इन तस्वीरों ने भी शादी की अफवाहों को हवा दी, लेकिन यह पूरी तरह गलत साबित हुई.
एक्ट्रेस की शादी की खबरें महज अफवाह
हानिया और दिलजीत की जोड़ी को लेकर भी फैंस में उत्साह है, लेकिन 'सरदार जी 3' में हानिया की मौजूदगी ने कुछ विवाद खड़े किए हैं. फिर भी हानिया की एक्टिंग और उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी ने भारत और पाकिस्तान दोनों में उनके फैंस की संख्या बढ़ा दी है. फिलहाल हानिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं और शादी की खबरें महज अफवाह हैं.