खराब मौसम ने रोका नितिन गडकरी का रास्ता, रांची जाने वाली फ्लाइट गया के लिए डायवर्ट

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का झारखंड के रांची जाने वाला विमान गुरुवार दोपहर खराब मौसम के कारण गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा. गडकरी झारखंड के गढ़वा से रांची जा रहे थे, जहां वे 6,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले थे. भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण विमान को गया की ओर मोड़ दिया गया.
गडकरी के विमान की हुई सुरक्षित लैंडिंग
गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक बंगजीत साहा ने बताया कि भारी बारिश के कारण कम दृश्यता की वजह से मंत्री के विमान को गया में उतारने का निर्णय लिया गया. साहा ने कहा, “जैसे ही मंत्री के विमान को उतरने की अनुमति दी गई, अर्धसैनिक बलों ने रनवे को घेर लिया और सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की. मंत्री ने वेटिंग लाउंज में कुछ देर आराम किया.” विमान गुरुवार को शाम 4:30 बजे सुरक्षित रूप से उतरा.
गय में रुकने के बाद रांची के लिए रवाना हुए मंत्री
गया में कुछ समय रुकने के बाद, रांची से एक चार्टर्ड विमान मंत्री को लेने आया. साहा ने आगे बताया, “वे शाम 5:30 बजे रांची के लिए रवाना हो गए. बाद में उनका विमान भी रांची के लिए सुरक्षित रूप से उड़ान भरी.” इस दौरान हवाई अड्डे पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं ताकि मंत्री को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.
झारखंड में परियोजनाओं का महत्व
गडकरी का रांची दौरा झारखंड के लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि वे वहां सड़क और बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले थे. इन परियोजनाओं से राज्य में कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा मिलेगा. खराब मौसम के बावजूद, मंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए रांची पहुँचकर अपने कार्यक्रम को जारी रखा.