Raid 2 Box Office Collection Day 10: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' में दूसरे वीकेंड पर आया तगड़ा उछाल, कमाए इतने नोट

Published on: 11 May 2025 | Author: Antima Pal
Raid 2 Box Office Collection Day 10: अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अन्य स्टार्स की फिल्म रेड 2 ने अपने 10वें दिन बड़ी छलांग लगाई है. 1 मई को रिलीज हुई यह फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. 19.24 रुपये की शानदार ओपनिंग के बाद, फिल्म ने भारत में 70 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा किया. ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार 9वें दिन 5 करोड़ रुपये से, यह 10वें दिन 8 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' में दूसरे वीकेंड पर आया तगड़ा उछाल
'रेड 2' ने शनिवार को भारत भर में 4,185 शो के साथ 21.11% की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की. चेन्नई 31 शो में 51% की उच्चतम ऑक्यूपेंसी के साथ सबसे आगे रहा. बेंगलुरु 216 शो में 31.5% के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पुणे 294 शो में 31% के साथ दूसरे स्थान पर रहा. मुंबई में 725 शो में 22% ऑक्यूपेंसी देखी गई और दिल्ली-एनसीआर में 1,144 शो में 19% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद 'रेड 2' के लिए दर्शकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई.
'रेड 2' में अजय देवगन आयकर उपायुक्त अमय पटनायक आईआरएस के रूप में वापसी कर रहे हैं. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भ्रष्टाचार, शक्ति और न्याय की कहानी है. इसमें आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई आयकर छापेमारी को दर्शाया गया है, जो सफेदपोश अपराधों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ काम करते हैं.