ऑपरेशन सिंदूर जारी, भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बातचीत

Published on: 12 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
रविवार को सशस्त्र बलों ने भारत के चल रहे ऑपरेशन सिंदूर पर एक विस्तृत प्रेस ब्रीफिंग की. देश को बताया कि सैन्य अभियान के दौरान यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे टारगेट सहित 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया. ब्रीफिंग के दौरान, डीजीएमओ ने यह भी खुलासा किया कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों की गोलीबारी में लगभग 35 से 40 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए.
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (सैन्य संचालन महानिदेशक), वाइस एडमिरल एएन प्रमोद (नौसेना संचालन महानिदेशक) और एयर मार्शल एके भारती (वायु संचालन महानिदेशक) ने संयुक्त रूप से "ऑपरेशन सिंदूर" के के बारे में जानकारी दी. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि भारतीय हमलों में पाकिस्तान के अंदर 11 हवाई अड्डे नष्ट हो गए तथा उनकी सैन्य क्षमताओं को काफी नुकसान पहुंचा.
डीजीएमओ स्तर की बातचीत
इस बीच, सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान के साथ डीजीएमओ स्तर की वार्ता सोमवार को दोपहर 12 बजे होगी. शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की शत्रुता समाप्त करने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन देखे गए, जिसके बाद धमाकों की आवाज़ें भी सुनी गईं. बॉर्डर से लगे राज्य राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में फिलहाल हालात समान्य बने हुए हैं.
इंडियन एयरफोर्स ने प्रेस ब्रीफिंग कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में अपने टारगेट हासिल कर लिए हैं. हालांकि यह ऑपरेशन अभी जारी है. हम समय आने पर जानकारी देंगे.