Raid 2 Collection Day 13: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने 13 दिनों में किया शानदार कलेक्शन, जानें क्या रहा मंगलवार का हाल

Published on: 14 May 2025 | Author: Antima Pal
Raid 2 Box Office Collection Day 13: अजय देवगन और वाणी कपूर की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को इस फिल्म ने 3.76 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. अजय देवगन और वाणी कपूर स्टारर रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने भारत में अब तक 129.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आईआरएस अधिकारी की कहानी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने 13 दिनों में किया शानदार कलेक्शन
'रेड 2' ने पहले हफ्ते में ही दमदार परफॉर्म किया था और दूसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार बरकरार है. फिल्म की कहानी अजय देवगन के दमदार अभिनय और निर्देशक राजकुमार गुप्ता की बेहतरीन कहानी कहने की कला ने इसे खास बनाया है. वाणी कपूर और रवि किशन जैसे सह-कलाकारों ने भी अपने किरदारों से कहानी को और मजबूती दी है. फिल्म का रोमांचक कथानक और सामाजिक संदेश दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है.
जानें क्या रहा मंगलवार का हाल
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक रेड 2 ने मिड-वीक में भी अच्छी कमाई की है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है. शहरों के साथ-साथ छोटे कस्बों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासतौर पर अजय देवगन के फैन बेस ने इस फिल्म को और ज्यादा सपोर्ट किया है. इसके अलावा फिल्म का माउथ पब्लिसिटी भी इसके पक्ष में काम कर रहा है.
#Raid2 is fast moving towards the ₹ 150 cr mark, with second Monday collections on par with second Friday numbers – a clear sign of strong audience support... The #BuddhaPurnima holiday gave its business an extra push.#Raid2 now faces stiff competition from two highly… pic.twitter.com/z1dOTTTMf7
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 13, 2025
'रेड 2' की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दमदार कहानी और शानदार अभिनय वाली फिल्में हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. आने वाले दिनों में भी फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, खासकर वीकेंड पर कलेक्शन में और उछाल देखने को मिल सकता है. अगर आपने अभी तक रेड 2 नहीं देखी है, तो यह एक पावर-पैक एक्शन ड्रामा है, जो आपको सिनेमाघरों में जरूर देखना चाहिए.