Samay Raina Reaction: ‘शो वापस कब आ रहा है?’, पैपराजी के इस सवाल पर समय रैना ने इस तरह किया रिएक्ट, वीडियो वायरल

Published on: 14 May 2025 | Author: Babli Rautela
Samay Raina Reaction: मुंबई में वेब सीरीज है जूनून की स्क्रीनिंग के दौरान कॉमेडियन समय रैना को स्पॉट किया गया. यह उनकी इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. एक पैपराजी ने उनसे सवाल किया, 'भाई, शो वापस कब आ रहा है?' इस पर समय ने हंसते हुए जवाब दिया, 'वो तो अभी... (हंसते हुए) भाई, मैं खुद नहीं जानता!' उनका यह मजेदार जवाब कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस रिएक्शन ने फैंस के बीच उत्साह और सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं.
इंडियाज गॉट लेटेंट समय रैना का पॉपुलर यूट्यूब शो था, जो अपने डार्क ह्यूमर और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता था. फरवरी 2025 में शो का एक एपिसोड विवादों में घिर गया, जब शो में आए गेस्ट रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल किया जो वायरल हो गया.
विवादो में घिरा समय रैन का शो
सोशल मीडिया पर शो के तेजी से वायरल हो रहे क्लिप में रणवीर अल्लाहबादिया एक कंटेस्टेंट से पूछते दिखाई देते हैं कि, 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन इंटीमेट होते देखना चाहेंगे या एक बार शामिल होकर इसे बंद कर देंगे?' इस वायरल क्लिप ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया.
नेटिजन्स, सेलेब्रिटीज और महिला आयोग ने इसकी निंदा की. नतीजतन, समय, रणवीर, और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. समय ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए और सोशल मीडिया पर सक्रियता कम कर दी.
कानूनी पचड़े की वजह से बंद हुआ शो
विवाद के बाद मुंबई पुलिस ने शो के कंटेंट, शूटिंग की तारीख और स्थान की जांच शुरू की. महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय, रणवीर, अपूर्वा मखीजा, और अन्य गेस्ट्स को समन जारी किया. गुजरात में समय के तीन शो (सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद) भी रद्द कर दिए गए, जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाए. समय ने ट्वीट कर कहा, 'यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय है. मेरा उद्देश्य केवल हंसाना था. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा.' रणवीर ने भी दो बार सार्वजनिक माफी मांगी.