Punjab board 12th Topper: 500/500 नंबर लाकर हरसीरत कौर बनी पंजाब बोर्ड 12वीं की टॉपर, टॉप-3 में तीनों लड़कियां

Published on: 14 May 2025 | Author: Garima Singh
Punjab board 12th result 2025: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. बुधवार, 14 मई को दोपहर 3 बजे वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया. इस बार भी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-3 रैंक पर कब्जा जमाया है. बरनाला की हरसीरत कौर ने पूरे 500 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि फिरोजपुर की मनवीर कौर को 498 अंकों के साथ दूसरा और मानसा की अर्श को तीसरा स्थान मिला.
इस साल PSEB12वीं कक्षा के परिणामों में बेटियों ने फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. टॉप-3 में शामिल सभी छात्राएं है. बरनाला की हरसीरत कौर ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर पूरे पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है. उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन की हर तरफ सराहना हो रही है. दूसरे स्थान पर मनवीर कौर रही हैं, जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए. वहीं, तीसरे स्थान पर मानसा की अर्श ने भी 498 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई. टॉपर हरसीरत कौर ने कहा, 'मैंने कड़ी मेहनत और नियमित पढ़ाई के साथ यह मुकाम हासिल किया. मेरे शिक्षकों और परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा."
रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
छात्र अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा, डिजिलॉकर पोर्टल और ऐप पर भी रिजल्ट उपलब्ध है.
वेबसाइट पर जाएं: पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
रिजल्ट लिंक चुनें: होमपेज पर '12वीं कक्षा रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर दर्ज करें: अपना रोल नंबर डालें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
मार्कशीट डाउनलोड करें: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.
SMS से भी प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट
इसके अतिरिक्त, छात्र एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए PB12 <रोल नंबर> लिखकर 5676750 पर मैसेज भेजना होगा. कुछ ही देर में परिणाम आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा.
परीक्षा और परिणाम की तारीखें
पीएसईबी ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की थीं। वहीं, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक हुई थीं. परिणाम घोषित होने के बाद, सभी छात्रों को अपनी मूल मार्कशीट लेने के लिए अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा। यह मार्कशीट भविष्य की पढ़ाई और प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए महत्वपूर्ण होगी.