ऑपरेशन सिंदूर के बाद चला अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान, वीडियो में देखें 150 बांग्लादेशियों को कैसे किया गया डिपोर्ट

Published on: 14 May 2025 | Author: Garima Singh
Jodhpur Air Force Station: राजस्थान में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ चल रहा तलाशी और पहचान अभियान लगातार गति पकड़ रहा. मंगलवार, 13 मई 2025 को जयपुर रेंज से 150 अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लिया गया और जोधपुर से विशेष विमान के जरिए उनके मूल देश वापस भेजा गया. यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), और बांग्लादेश सरकार के बीच एक विशेष समन्वय के तहत की गई.
राज्य में अवैध अप्रवासियों की पहचान और निर्वासन के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस तरह की और कार्रवाइयां देखने को मिल सकती हैं. राजस्थान पुलिस और बीएसएफ की टीमें लगातार छापेमारी और जांच अभियान चला रही हैं ताकि अवैध रूप से रह रहे लोगों को पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके.
#WATCH | Rajasthan: First batch of Bangladeshi nationals, who were living illegally in India, and were caught in the past few days were brought to Jodhpur today. They are being deported to Bangladesh. pic.twitter.com/hLqKxDSlb5
— ANI (@ANI) May 14, 2025
डिटेंशन सेंटरों की स्थापना
अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लेने और निर्वासन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए राजस्थान में छह डिटेंशन सेंटर स्थापित किए गए हैं. इनमें अलवर में एक स्थायी केंद्र शामिल है, जबकि झाड़ोल (उदयपुर), मेड़ता (नागौर), बहरोड़, और जयपुर में दो अस्थायी केंद्र संचालित हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री का विशेष आदेश
30 अप्रैल 2025 को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ एक विशेष राज्यव्यापी अभियान शुरू करने का आदेश दिया था. इस अभियान के तहत अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान, हिरासत, और निर्वासन की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया है. इस निर्देश के बाद से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय रूप से इस दिशा में काम कर रही हैं.