दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को किया साइन, जेक फ्रेजर निजी कारणों से IPL 2025 से हुए बाहर

Published on: 14 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
DC Delhi Capitals sign Mustafizur Rahman: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुस्तफिजुर रहमान को साइन किया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने निजी कारणों से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों से हटने का विकल्प चुना है. इसी कारण दिल्ली ने मुस्तफिजुर को साइन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 6 करोड़ रुपय में साइन किया गया है.
Delhi Capitals names Bangladesh pacer Mustafizur Rahman as replacement for Australian opener Jake Fraser-McGurk, who will be unavailable for the remainder of the IPL 2025 season. #IPL2025 #DC pic.twitter.com/i0PaJhRYyX
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2025
रहमान ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने से पहले 2022 और 2023 में भी दिल्ली की ओर से खेला था. मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 57 IPL मैच खेले हैं और उनके नाम 61 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 106 T20I खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज को 6 करोड़ रुपये में DC में शामिल किया गया.
29 वर्षीय मुस्तफिजुर रहमान ने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई दी थी.
कई विदेशी खिलाड़ी लौट चुके हैं घर
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बीते दिनों हुए संघर्ष के चलते कई खिलाड़ी भारत छोड़कर जा चुके हैं. इसमें अधिकतर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. 11 जून से 15 जून के बीच यह फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि अगर कोई भी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मैचों में भाग नहीं लेना चाहता तो उनका बोर्ड उनके साथ खड़ा है. यह खिलाड़ियों के ऊपर है कि वह आईपीएल के बचे हुए मैचों में भाग लेंगे या नहीं.