4 साल की उम्र में ही हुई मशहूर, दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी का निभाया किरदार, अब इतने करोड़ की मालकिन हैं ये एक्ट्रेस

Published on: 14 May 2025 | Author: Antima Pal
Ruhaanika Dhawan Shows: कई एक्टर्स ने पॉपुलैरिटी पाने के लिए अपनी लाइफ में स्ट्रगल किया है. लेकिन इस अभिनेत्री को किसी और की तरह किस्मत नहीं मिली. वह सिर्फ़ 4-5 साल की थी जब वह प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंची. उसने कई पुरस्कार जीते, जिसमें सबसे लोकप्रिय बाल अभिनेत्री के लिए इंडियन टेली अवार्ड भी शामिल है. उन्होंने टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी का किरदार भी निभाया था और दिव्यांका के साथ उनके रिश्ते को खूब सराहा गया था. अब यह अभिनेत्री कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
4 साल की उम्र में ही हुई मशहूर
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, उसका नाम रूहानिका धवन है. इनका जन्म 25 सितंबर 2007 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2012 में ज़ी टीवी के शो मिसेज कौशिक की पांच बहुएं में आशी के किरदार से की थी.
टीवी शो में उनकी सफलता के लिए, उन्हें स्टार प्लस के धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' में बाल रूही भल्ला और बाल पीहू भल्ला की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया.
दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी का निभाया किरदार
फिल्मीज्ञान से बातचीत में रूहानिका ने बताया कि उन्होंने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है और अब रिजल्ट का इंतजार कर रही हैं. अब वह एक्टिंग स्कूल में दाखिला लेने की तैयारी कर रही हैं और फिलहाल इसके एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही हैं. रूहानिका धवन ने 1 जनवरी, 2023 को इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि उन्होंने एक नया घर खरीदा है और अपने फॉलोअर्स के साथ यह रोमांचक खबर शेयर की. उस समय उनकी उम्र 15 साल थी.
अब इतने करोड़ की मालकिन हैं ये एक्ट्रेस
टीवी शो के अलावा रूहानिका ने सलमान खान की 'जय हो' और सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' में एक छोटी सी भूमिका के साथ अपनी फिल्मी शुरुआत की थी और उस समय वह 10 साल की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है. रुहानिका टीवी के कुछ शो 'ये हैं मोहब्बतें', 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'तुयुल' और 'एमबीक यूल रीबॉर्न' समेत कई शो में नजर आ चुकी हैं.