विदेशी महिला ने जिंदगी में पहली बार पिया मसाला सोडा, वीडियो में देखें एक घूंट पीते ही हुआ ये हाल

Published on: 14 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Masala Soda Kerala Viral: भारत का खाना जहां दुनियाभर में अपनी खुशबू और मसालों के लिए मशहूर है, वहीं कई विदेशी लोगों के लिए इसका तीखा स्वाद चुनौती बन जाता है. कुछ ऐसे ही अनुभव से गुजरी ब्रिटेन की व्लॉगर डियाना, जिन्होंने केरल यात्रा के दौरान पहली बार मसाला सोडा पिया.
डियाना, जो सोशल मीडिया पर ‘@sociallywanderful’ नाम से जानी जाती हैं, हाल ही में केरल के पलक्कड़ शहर में घूम रही थीं. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे एक देसी स्टॉल से कुछ अनोखा ट्राई करने का फैसला किया. खाना नहीं, बल्कि उन्होंने चुना मसाला सोडा – एक ऐसा पेय जो अपने तीखे स्वाद और मसालों के कारण दक्षिण भारत में खासा लोकप्रिय है.
'ये मेरी पसंद का नहीं था…'– डियाना का रिएक्शन
व्लॉगर ने अपने साथी अभिषेक रेड्डी के साथ मिलकर इंस्टाग्राम रील के ज़रिए इस अनुभव को कैमरे में कैद किया. जैसे ही उन्होंने पहला घूंट लिया, उनका चेहरा बता गया कि यह स्वाद उनके लिए नया और चौंकाने वाला था.
हंसते हुए उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप देख सकते हैं, ये मेरी पसंद की चीज नहीं थी. इसका स्वाद बहुत STRONG था और मैं आमतौर पर ऐसा कुछ नहीं ऑर्डर करती. लेकिन इसे ट्राई करना अच्छा अनुभव था.'
सोशल मीडिया पर मिले मिले-जुले रिएक्शन
डियाना ने वीडियो में अपने फॉलोअर्स से पूछा – 'क्या आप मसाला सोडा ट्राई करना चाहेंगे?'
इसके बाद कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा – 'ये बहुत रिफ्रेशिंग ड्रिंक है, गर्मियों के लिए परफेक्ट.' वहीं एक और ने कहा – 'मैं भी नहीं पी सकता ये.' 6 मई को पोस्ट की गई इस रील को अब तक 6,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और यह लगातार वायरल हो रही है.