Sitaare Zameen Par: 'स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की कॉपी पेस्ट' है आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', ट्रेलर देख कर फैंस ने कर डाली ये मांग

Published on: 14 May 2025 | Author: Babli Rautela
Sitaare Zameen Par: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर 13 मई, 2025 को रिलीज हुआ, जो तीन साल बाद उनकी बड़े पर्दे पर वापसी का प्रतीक है. यह फिल्म 2007 की ब्लॉकबस्टर तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है. हालांकि, ट्रेलर ने फैंस को बांट दिया है. जहां आमिर के फैंस इसे पसंद कर रहे हैं, वहीं नेटिजन्स ने इसे स्पेनिश फिल्म चैंपियंस (2018) की फ्रेम-टू-फ्रेम कॉपी करार देते हुए तीखी आलोचना की है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर निराशा का माहौल है.
ट्रेलर रिलीज के बाद नेटिजन्स ने एक्स पर अपनी भड़ास निकाली. एक यूजर ने लिखा, 'सितारे जमीन पर फ्रेम-टू-फ्रेम कॉपी है. आमिर के पास कुछ नया नहीं है? शर्मनाक!' दूसरे ने ट्वीट किया, '#SitaareZameenPar स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की कॉपी-पेस्ट है.'कुछ यूजर्स ने आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (फॉरेस्ट गंप की रीमेक) का जिक्र करते हुए उन्हें ‘सीन-टू-सीन कॉपी’ करने वाला बताया. एक नेटिजन ने तंज कसते हुए लिखा, 'आमिर को परफेक्शनिस्ट कहते हैं, लेकिन चक दे इंडिया जैसी फिल्में कभी नहीं बना सकते.
सितारे जमीन पर ट्रेलर रिलीज में देरी
सितारे जमीन पर का ट्रेलर मूल रूप से 1 मई, 2025 को रिलीज होने वाला था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया. इसके बाद 8 मई को रिलीज की योजना थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते इसे फिर टाल दिया गया. आखिरकार, 13 मई को ट्रेलर दर्शकों के सामने आया, लेकिन इसने उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.
सितारे जमीन पर के बारे में
आरएस प्रसन्ना की डायरेक्टेड सितारे ज़मीन पर एक स्पेशल नीड्स बास्केटबॉल टीम की प्रेरक कहानी है, जिसमें आमिर खान एक कोच की भूमिका में हैं. यह फिल्म चैंपियंस की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें एक हाई-प्रोफाइल कोच को सामुदायिक सेवा के तौर पर डिफरेंटली-एबल्ड खिलाड़ियों की टीम को कोचिंग देनी पड़ती है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और सूरज बर्मन जैसे कलाकार भी हैं. यह 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.