अक्षय कुमार ने Facebook, Instagram और X की डीपी पर लगाया तिरंगा, सोशल मीडिया में आ गई रिएक्शन की बाढ़

Published on: 14 May 2025 | Author: Babli Rautela
Akshay Kumar DP: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) को बदलकर भारतीय ध्वज लगा लिया. उन्होंने इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पर यह बदलाव किए हैं. अक्षय का यह कदम देशभक्ति का प्रतीक बन गया है, और फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'राष्ट्र सर्वप्रथम, हमेशा. अक्षय कुमार ने तिरंगे के साथ डीपी अपडेट की.' वहीं दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, 'प्रोफाइल पर तिरंगा, दिल में देश. अक्षय ने फिर दिखाया भारत के लिए प्यार.'
अक्षय कुमार देश के मौजूदा हालात पर सोशल मीडिया के जरिए मुखर रहे हैं. 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर उन्होंने पोस्ट किया, 'पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं. निर्दोष लोगों की हत्या सरासर बुराई है. पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना.'
ऑपरेशन सिंदूर पर अक्षय कुमार
इसके बाद, भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसे कैप्शन दिया, 'जय हिंद, जय महाकाल.' इस ऑपरेशन में पहले दिन 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया था, जिसकी देशभर में सराहना हो रही है.
Akshay Kumar's New DP is 🇮🇳
— 𝑅𝑎𝑗 (@JrKhiladiRaj) May 14, 2025
Just loved it ❤️
Nation first, always.
— AK Squad (@its_aksquad) May 14, 2025
Akshay Kumar updates his DP with the Indian flag 🇮🇳#AkshayKumar #India #IndianFlag #🇮🇳 #Patriot #Respect #Tiranga #ProudIndian #Jaihind #Desh #Instagram #Twitter #Facebook pic.twitter.com/k8TAh9yRn4
Akshay Kumar changes his X Profile picture to Indian flag
— Bong Political Guru 🧡 (@bong_politics) May 14, 2025
🇮🇳🙌 pic.twitter.com/YQWXBp12UA
अक्षय के साथ-साथ फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने भी अपनी सोशल मीडिया डीपी को भारतीय ध्वज में बदला. फैंस अब उत्सुक हैं कि क्या दूसरे बॉलीवुड सितारे भी इस देशभक्ति की मुहिम में शामिल होंगे. अक्षय और अली का यह कदम न केवल देश के लिए उनकी निष्ठा दर्शाता है, बल्कि मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में एकजुटता का संदेश भी देता है.
फैंस का रिएक्शन
अक्षय की नई डीपी को देखकर फैंस उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार की तिरंगे वाली डीपी दिल जीत लेती है.' दूसरे ने ट्वीट किया, 'यह है असली देशभक्ति. अक्की हमेशा देश के साथ खड़े रहते हैं.' सोशल मीडिया पर #NationFirst और #JaiHind जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जो अक्षय के इस कदम की लोकप्रियता को दर्शाते हैं. कुछ प्रशंसकों ने उनकी फिल्म केसरी और एयरलिफ्ट का जिक्र करते हुए कहा कि अक्षय का देशभक्ति से गहरा नाता है.