अजय देवगन की हीरोइन के लिए धड़का रजनीकांत के Ex-दामाद का दिल? इस वजह से छुपा रहे हैं रिश्ता!

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Babli Rautela
Dhanush Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अजय देवगन के साथ अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की सक्सेस का जश्न मना रही हैं. अपनी फिल्म के अलावा एक्ट्रेस इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर भी छाई हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा हो रही है कि वह और साउथ एक्टर धनुष रिलेशनशिप में हैं. अपने निजी स्वभाव के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह नजर या बुरी नजर में विश्वास करती हैं.
मृणाल इंडस्ट्री में काम करते हुए हमेशा सकारात्मक सोच रखना पसंद करती हैं, लेकिन उनका मानना है कि अपनी योजनाओं को दुनिया के सामने उजागर नहीं करना चाहिए. एक्ट्रेस जश्न के मूड में हैं, लेकिन वह जमीन से जुड़े रहने पर भी ध्यान दे रही हैं.
बुरी नजर में यकीन करती हैं मृणाल ठाकुर
मृणाल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह हमेशा अपने करियर में बड़ी उपलब्धियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं, लेकिन उनका यह भी मानना है कि यह बात जोर-जोर से कहना उन्हें पसंद नहीं है. मृणाल नजर में बुरी शक्तियों पर यकीन करती है. अपनी बातचीत में एक्ट्रेस में खुलासा किया कि, 'मुझे अपने करियर में अभी भी बहुत कुछ करना है, बहुत से ऐसे काम हैं जिन्हें मैंने अभी तक पूरा नहीं किया है. मैं उन चीजों के बारे में तब बात करूंगी जब मैं उन्हें पूरा कर लूंगी, क्योंकि मैं इसे बदकिस्मत नहीं बनाना चाहती... बहुत नजर लगती है.'
जीवन में सीमाओं का पालन करने पर मृणाल
मृणाल ने आगे बताया कि अपनी प्रसिद्धि और दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने मजबूत व्यक्तिगत सीमाएं बनाए रखीं. मृणाल अपने प्रोजेक्ट्स को निजी रखना पसंद करती हैं, बजाय इसके कि जब तक वे साकार न हो जाएं, तब तक पूरी दुनिया के साथ अपडेट साझा करें.
मृणाल ने खुलासा किया कि उनके लिए अपने सार्वजनिक जीवन को काबू करना बहुत जरूरी था. अपने जीवन से जुड़े बेहद सोच-समझकर फैसले लेने वाली एक्ट्रेस ने बताया कि, 'किसी को अपने बारे में बोलने से पहले सोचना चाहिए. इस लिहाज से मेरा व्यक्तित्व बहुत अलग है. कोई अगले साल अपनी रिलीज की संख्या के बारे में बात कर सकता है.'