हिमाचल में भारी बारिश से बढ़ा बाढ़ का खतरा, NH-5 हुआ ब्लॉक; वीडियो में देखें खौफनाक नजारा

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भारी बारिश के बाद अचानक बाढ़ आने की खबर है. बता दें कि एक ही दिन पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना हुई है, जिससे अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है. अब हिमाचल के पूह ब्लॉक में रिब्बा नाले के पास रालदांग खड्ड में अचानक बाढ़ आने की खबर है, जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 5 ब्लॉक हो गया है.
एक्स पर किए गए एक पोस्ट में दिखाया गया है कि किन्नौर के जिला आयुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) घटनास्थल को साफ करने के लिए काम कर रहे हैं.
400+ pilgrims were rescued after a washed-away bridge at Kangrang Nallah, during Kinner Kailash Yatra. Area was pitch dark with only portable lights,this 9+ hrs operation was powered by pure commitment.
— DC Kinnaur (@DCKinnaur) August 5, 2025
Salute to @ITBP_official & @NDRFHQ for this incredible overnight operation.🫡 pic.twitter.com/tGA8eeduMa
खबरों के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है, "किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान कांगरांग नाले पर पुल का एक हिस्सा बह गया था जिसके बाद 400 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को बचाया गया. इस इलाके में पूरी तरह से अंधेरा था और वहां केवल पोर्टेबल लाइटें जल रही थीं. यह अभियान 9 घंटे से ज्यादा समय तक चला."
Due to a cloudburst in Raldang Khad near Ribba, NH-05 is blocked over approx. 100–150 m with muck & boulders. BRO and Administration team are on the site. No loss of life or property reported as of now. pic.twitter.com/rXJjlUTNyc
— DC Kinnaur (@DCKinnaur) August 5, 2025
हिमाचल में भारी बारिश की आशंका
IMD ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बहुत ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. चेतावनी देते हुए IMD ने शिमला, सोलन, मंडी, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, मंडी राज्य का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बना हुआ है. जिले में 179mm से ज्यादा बारिश हुई है, जिसके कारण मंडी-धरमपुर मार्ग (NH 3) और औट से सैंज मार्ग (NH 305) सहित 295 सड़कें बंद हो गई हैं. इस स्थिति को देखते हुए NDRF टीम में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.