Porsche Macan 2025: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेगी पोर्श की ये लग्जरी एसयूवी, होगी एंट्री, कीमत बहुत ज्यादा

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Reepu Kumari
Porsche Macan 2025: अगर आप एक ऐसी प्रीमियम एसयूवी की तलाश कर रहे हैं जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दे, तो Porsche Macan का नया डिजाइन पैकेज वेरिएंट आपका ध्यान खींचने वाला है! Porsche ने इसे भारत में 96.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. खास बात यह है कि पहले 30 ग्राहकों को यह डिजाइन पैकेज बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मिलेगा. तो आइए जानते हैं क्या है यह नया खास ऑफर.
इस नए वेरिएंट में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में कई अपग्रेड्स हैं. एक्सटीरियर डिज़ाइन में एलईडी पडल लैंप्स, स्पोर्टी एग्जॉस्ट पाइप, रंगीन हब कैप्स और टिंटेड एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं. इसके अलावा, एक स्पोर्ट्स डिजाइन पैकेज (2.2 लाख रुपये) भी दिया गया है, जिसमें बॉडी कलर फ्रंट और रियर एप्रन, साइड स्कर्ट और ब्लैक आउट ORVMs शामिल हैं.
पोर्श मैकन से जुड़ी अहम जानकारी
इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैक गियर नॉब और कार्बन इंटीरियर पैकेज (2.2 लाख रुपये) है, जो डैशबोर्ड और दरवाजों पर कार्बन फिनिश जोड़ता है. ये सभी फीचर्स मिलकर मैकन को और भी मॉडर्न और आक्रामक लुक देते हैं.
इंजन दमदार
इस नए डिजाइन पैकेज में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं हैं. इसमें वही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 265hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है. पोर्श के मुताबिक, यह एसयूवी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है, जो स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ घटकर 6.2 सेकंड रह जाती है.
कीमत 96.05 लाख रुपये
पोर्श मैकन डिजाइन पैकेज की शुरुआती कीमत 96.05 लाख रुपये है, जो स्टैंडर्ड मैकन के बराबर है. हालांकि, यह ऑफर केवल पहले 30 ग्राहकों के लिए है. इसके बाद, नए खरीदारों और मौजूदा मैकन मालिकों को 7.5 लाख रुपये अतिरिक्त देकर यह पैकेज खरीदना होगा.
प्रतियोगिता किससे?
भारत में पोर्श मैकन की कीमत ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज-बेंज जीएलसी और वोल्वो एक्ससी60 फेसलिफ्ट जैसी अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों से काफ़ी ज़्यादा है. हालांकि, अपनी बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी, शानदार इंटीरियर और स्पोर्टी ड्राइविंग अनुभव के कारण मैकन एक अलग ही मुकाम पर है.