JE ने बिजली गुल होने पर मंत्री से कहा "ट्रांसफार्मर खुद लाओ", गिरी गाज

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही को सीतापुर जिले में बिजली कटौती की शिकायत पर जूनियर इंजीनियर (JE) रमेश मिश्रा से कथित तौर पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. मिश्रा ने मंत्री से कहा, "ट्रांसफार्मर खुद लाओ." नाराज राही ने खुद खराब ट्रांसफार्मर को वाहन में लादकर हुसैनगंज पावरहाउस पहुंचाया और उसे जमा किया.
क्या था पूरा मामला
यह मामला हरगांव क्षेत्र के कोरिया उदनापुर गांव का है, जहां 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप थी. राही ने जब जेई मिश्रा से खराब ट्रांसफार्मर बदलने की बात की, तो मिश्रा ने कथित तौर पर असभ्य जवाब दिया. राही ने मिश्रा को "अक्षम" बताते हुए उन पर जन शिकायतों की अनदेखी और भाजपा कार्यकर्ताओं को अनावश्यक छापों से परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "ऊर्जा मंत्री को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद विभाग में कोई सुधार नहीं हुआ."
#Sitapur — In the Uttar Pradesh government,officials once again embarrassed a minister.
— Ladai Jhagda (@LadaiJhagda) August 6, 2025
In video Minister suresh rahi talking to Power department officials. pic.twitter.com/quqFzxKsF5
विभागीय विफलता और कार्रवाई
राही ने कहा, "यह मामला न केवल प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को विभागीय उदासीनता के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है." इस घटना के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मिश्रा को तत्काल निलंबित कर दिया. शर्मा ने X पर लिखा, "सीतापुर के हरगांव में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर का माननीय राज्यमंत्री श्री सुरेश राही जी के प्रति असभ्य व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है. उनकी असंवेदनशीलता और लापरवाही अक्षम्य है."
कड़ा संदेश
शर्मा ने कहा कि यह विभागीय प्रबंधन में "ऊपर से नीचे तक की विफलता" को दर्शाता है. उन्होंने सभी बिजली विभाग कर्मचारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राही से व्यक्तिगत बातचीत के बाद शर्मा ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया.