एशिया कप में 21 साल बाद होगा ऐसा, फैंस किसे करने वाले हैं मिस

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Gyanendra Sharma
एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस महीने के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा होने की उम्मीद है. फैंस को एक ऐसा नजारा भी देखने को मिलेगा, जो एशिया कप में पिछले 21 सालों से देखने को नहीं मिला है.
भारत इस बार खिताब को जीतने के इरादे से उतरेगी, लेकिन दो दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में यह चुनौती और भी कठिन होगी. एशिया कप 2025 में क्रिकेट प्रशंसकों को भारतीय टीम के दो सबसे बड़े सितारों, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खलेगी. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जिसके कारण वे इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. यह 21 साल बाद पहला अवसर होगा, जब एशिया कप में इन दोनों में से कोई भी खिलाड़ी मैदान पर नजर नहीं आएगा.
रोहित-विराट को फैंस करेंगे मिस
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को खिताब दिलाने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. रोहित शर्मा ने तो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2018 का एशिया कप जितवाया था. 2023 में भी टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में ही ये टूर्नामेंट जीता था. तब विराट कोहली भी टीम का हिस्सा थे.
नई टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी
कोहली और रोहित की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जो टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं. सूर्यकुमार हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से उबर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में ट्रेनिंग कर रहे हैं. अगर वे पूरी तरह फिट नहीं हुए, तो हार्दिक पंड्या कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण देखने को मिलेगा. संभावित स्क्वॉड में शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं.